Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दिशा रवि की गिरफ्तारी पर शुरू हुई सियासत, केंद्र सरकार को विपक्ष ने घेरा

दिशा रवि की गिरफ्तारी पर शुरू हुई सियासत, केंद्र सरकार को विपक्ष ने घेरा

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने बेंगलुरु से 21 वर्षीय क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को हाल ही में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दिशा रवि को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल शनिवार को नॉर्थ बेंगलुरु से कथित रूप से ‘उठा ले गई’। उनकी गिरफ़्तारी के साथ ही इस मामले पर अब सियासत शुरू हो चुकी है। किसानों के साथ विपक्ष के नेताओं ने भी मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरकर जमकर निशाना साधा।

पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा, ‘भारत बेतुका रंगमंच बन रहा है और यह दुखद है कि दिल्ली पुलिस उत्पीड़कों का औजार बन गई है। मैं दिशा रवि की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं और सभी छात्रों और युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे निरंकुश शासन के खिलाफ आवाज उठाएं। यदि माउंट कार्मेल कॉलेज की 22 वर्षीया छात्रा और जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि देश के लिए खतरा बन गई है, तो भारत बहुत ही कमजोर बुनियाद पर खड़ा है। चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की तुलना में किसानों के विरोध का समर्थन करने के लिए लाया गया एक टूक किट अधिक खतरनाक है!’

पढ़ें :- यह भ्रष्टाचार का बेहद ख़तरनाक खेल है...अडानी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

वहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत में किसान आंदोलन को दबाने के लिए जिस तरह से राजनीतिक विरोध और वैचारिक आजादी पर हमले हो रहे हैं, दिशा रवि की गिरफ्तारी उसमें नया कदम है। क्या भारत सरकार को दुनिया में अपनी छवि खराब होने की जरा भी परवाह नहीं है?’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी दिशा की गिरफ़्तारी के बाद ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से।’

पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव

वाड्रा के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ’21 साल की दिशा रवि की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर एक अभूतपूर्व हमला है। हमारे किसानों का समर्थन करना कोई अपराध नहीं है।’

Advertisement