Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Poonch Blast : कृष्णा घाटी सेक्टर में बारूदी सुरंग विस्फोट में एक जवान शहीद, दो घायल

Poonch Blast : कृष्णा घाटी सेक्टर में बारूदी सुरंग विस्फोट में एक जवान शहीद, दो घायल

By संतोष सिंह 
Updated Date

पुंछ। पुंछ जिले (Poonch District) के कृष्णा घाटी उपजिला (Krishna Ghati Upazila) में बारूदी सुरंग (Landmine Blast) के धमाके से शुक्रवार को एक जवान शहीद और दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा तब हुआ जब भारतीय सेना की 7वीं रेजिमेंट (7th Regiment of Indian Army) के नायब सूबेदार हरि राम (Naib Subedar Hari Ram) , हवलदार गजेंद्र सिंह (Havaldar Gajendra Singh) और सिपाही ललित कुमार (Lalit Kumar) अपनी ​अग्रिम चौकी के पास नियमित गश्त कर रहे थे। इसी दौरान वे क्षेत्र में दबी एम-16 माइन के विस्फोट की चपेट में आ गए।

पढ़ें :- दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में शराबखाने पर अंधाधुंध फायरिंग, नौ लोगों की मौत

धमाके में नायब सूबेदार हरि राम बलिदान हो गए, जबकि हवलदार गजेंद्र सिंह और सिपाही ललित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी अधिकारियों को मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

Advertisement