Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Popular Cheapest Bikes: महज 31 दिनों में बिक गए इस सस्ती बाइक के 2.29 लाख मॉडल, खरीदने के लिए मची होड़

Popular Cheapest Bikes: महज 31 दिनों में बिक गए इस सस्ती बाइक के 2.29 लाख मॉडल, खरीदने के लिए मची होड़

By Abhimanyu 
Updated Date

Popular Cheapest Bikes: बाइक मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपना दबदबा कायम रखा है। कंपनी की कम्यूटर बाइक हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) ने बीते जुलाई में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही। हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) के पिछले महीने 2.2 लाख से भी ज्यादा बिके हैं। इस साल की शुरुआत से ही यह बाइक देश की बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर बनी हुई है।

पढ़ें :- HERO MOTOCORP: हीरो मोटोकॉर्प ने टू-व्हीलर्स के दाम बढ़ाने का एलान कर दिया है,जानिए कितने बढ़ेंगे दाम

रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले महीने जुलाई 2023 में हीरो स्पलेंडर (Hero Splendor) को 2,28,847 ग्राहकों ने खरीदा। हालांकि, पिछले साल जुलाई के मुकाबले की बिक्री में इस साल जुलाई में 8.61 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। जुलाई 2022 में हीरो स्पलेंडर को 2,50,409 मॉडल बिके थे। जुलाई 2023 में दूसरे नंबर पर होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) रही। इसको पिछले महीने 1,03,072 ग्राहकों ने खरीदा। तीसरे नंबर पर बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) रही, जिसके 87,958 मॉडल बिके।

हीरो स्प्लेंडर की खूबी 

टॉप सेलिंग बाइक हीरो स्प्लेंडर को हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने कम्यूटर बाइक के रूप में लॉन्च किया है। यह बाइक 100 cc से लेकर 125 cc तक में आती है। स्प्लेंडर सीरीज के तहज कई सारे मॉडल बिकते हैं, जिनमें स्पलेंडर प्लस, स्पलेंडर प्लस एक्सटेक, सुपर स्पलेंडर, सुपर स्पलेंडर एक्सटेक समेत अन्य प्रोडक्ट्स हैं। भारतीय मार्केट में हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) सीरीज की शुरुआती एक्स-शोरूम, दिल्ली कीमत 74,491 रुपये है। इस बाइक के लुक, फीचर्स और माइलेज भी बेहतरीन है।

पढ़ें :- Electric Two-wheeler Offers : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर मिल रही है छूट ,  जानें ऑफर
Advertisement