Porbandar Helicopter Crash: गुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट पर रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर इंडियन कोस्टगार्ड (Indian Coast Guard) का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मौत को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हादसे के बाद बचाव अभियान जारी है। दमकल और मेडिकल की टीम मौके पर पहुंची।
पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी
एक निजी न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, हेलीकॉप्टर क्रैश में घायल हुए दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे दम तोड़ दिया, जबकि हेलिकॉप्टर से कूदने वाले व्यक्ति की भी मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, इंडियन कोस्टगार्ड (Indian Coast Guard) का एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) क्रैश हुआ है। स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना की पुष्टि की है। हालांकि, कोस्टगार्ड की ओर से इस हादसे पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे का शिकार हुआ इंडियन कोस्टगार्ड का यह हेलीकॉप्टर (ALH) ध्रुव रविवार को नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी को हादसे की वजह माना जा रहा है। वहीं, पोरबंदर कोस्टगार्ड एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। हादसे सवार सभी तीन लोगों की मौत हो गई।