नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम (Wasim Akram) अपने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक के लिए अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं। एक बार फिर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी (Former Pakistani player) चर्चे में हैं। अकरम हाल ही में पॉर्न स्टार मिया खलीफा (Porn Star Mia Khalifa) के साथ नजर आएं।
पढ़ें :- KKFI सलमान खान को खो-खो विश्व कप के पहले संस्करण को बढ़ावा देने के लिए नियुक्त किया ब्रांड एंबेसडर
– I’ve had many unforgettable moments in cricket, but the real achievement is creating something that lasts.
Join me at BAJI and be part of the journey: https://t.co/Ps1d2AaWpS#BJ #baji #bj88 #WasimAkram #BrandAmbassador #Cricket #legendary #achievement@baji_bgd @baji_ind… pic.twitter.com/83MDmViAW9
— Wasim Akram (@wasimakramlive) September 19, 2024
पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 : सीएम योगी ने महानायक अमिताभ बच्चन को बनाया ब्रांड एंबेसडर, महाकुंभ की महिमा का दुनिया में करेंगे बखान
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम (Wasim Akram) हाल ही में एक एड शूट के लिए मिया खलीफा (Mia Khalifa) के साथ दिखाई दिए। वसीम देश में प्रतिबंधित कंपनी का प्रमोशन करते हुए नजर आएं। जिसके बाद उनकी मुसीबत भी बढ़ गई है। दरअसल वसीम के साथ एड में पॉर्न स्टार नजर आ रही। दरअसल पाकिस्तान में सट्टेबाजी (बेटिंग) कंपनियों का विज्ञापन करने पर सख्त प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके बाद वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भारतीय बेटिंग कंपनी ‘बाजी’ (Indian betting company ‘Baazi’) के लिए भी एड शूट किया है। वसीम इसके ब्रांड एम्बेसडर (Brand Ambassador) भी हैं। बता दें कि, ‘बाजी’ कंपनी का ये एडवर्टाइजमेंट की वजह से वसीम चर्चा का केंद्र बन हुए है क्योंकि अकरम इस एड में पॉर्न स्टार मिया खलीफा (Porn Star Mia Khalifa) के साथ दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, वसीम अकरम (Wasim Akram) , मिया खलीफा (Mia Khalifa) के अलावा इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन, अर्जेंटीना के पूर्व फुटबॉल प्लेयर गेब्रियल को भी इसके हिस्सा हैं। वसीम अकरम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम हैंडल पर बाजी कंपनी का एड शूट का एक वीडियो शेयर किया है। वसीम ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि, “मजा करने और उत्साह बढ़ाने के लिए मुझे बाजी एप पर जॉइन करिए। तो चलिए रोमांच का एकसाथ आनंद लेते हैं और कुछ यादें भी साथ में बिताते हैं। मैं इस सफर को आपके साथ शेयर करने के लिए काफी उत्साहित हूं।” बता दें कि, बाजी कंपनी के इस पोस्टर पर वसीम अकरम के साथ मिया खलीफा एकसाथ दिख रही हैं। वसीम के इस पोस्ट के बाद पाकिस्तानी फैंस वसीम की सोशल मीडिया पर और इस एड शूट की आलोचना कर रहे हैं।