Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Porsche Macan EV Global Debut :  पोर्शे मैकन ईवी जनवरी में इस दिन करेगी ग्लोबल डेब्यू , जारी हुआ टीज़र

Porsche Macan EV Global Debut :  पोर्शे मैकन ईवी जनवरी में इस दिन करेगी ग्लोबल डेब्यू , जारी हुआ टीज़र

By अनूप कुमार 
Updated Date

Porsche Macan EV Global Debut :  बहुप्रतीक्षित पोर्शे मैकन ईवी का ग्लोबल डेब्यू 25 जनवरी, 2024 को होगा। कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर नया  टीज़र जारी हुआ है। पोर्शे मैकन ईवी 100 kWh की बैटरी होगी। यह ग्लोबल डेब्यू सिंगापुर में होगा।

पढ़ें :- New Renault Duster RHD : नई रेनो डस्टर RHD इन खूबियों के साथ आएगी, जानें टीरियर , एक्सटीरियर

ग्लोबल डेब्यू से पहले Macan EV के बारे में कोई अन्य डिटेल्स सामने नहीं आई है।पोर्शे मैकन अपनी दूसरी पीढ़ी में प्रवेश करेगा, और इस तरह इसे बिल्कुल नए पीपीई प्लेटफॉर्म (ऑडी क्यू6 ई-ट्रॉन के साथ भी साझा किया गया) पर बनाया जाएगा।
पोर्श काफी लंबे समय से मैकन ईवी के प्रोटोटाइप का परीक्षण कर रहा है

हाल ही में एक अनौपचारिक टेस्टिंग से पता चला है कि टॉप-स्पेक Macan EV से लगभग 482 किमी की वास्तविक रेंज मिल सकती है, जबकि बेस-स्पेक वेरिएंट से सिंगल चार्ज पर 520 किमी रेंज हासिल हो सकती है। पोर्श मैकन ईवी के सभी वेरिएंट 800-वोल्ट आर्किटेक्चर के साथ 100 kWh बैटरी पैक के साथ आएंगे।

Advertisement