Paris Olympics Closing Ceremony: पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी में मनु भाकर (Manu Bhaker) के साथ दिग्गज हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) संयुक्त रूप से भारत के ध्वजवाहक होंगे। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने इसकी घोषणा की है। श्रीजेश का यह आखिरी ओलंपिक था और इसी के साथ उनके शानदार करियर पर पूर्ण विराम लग गया है।
पढ़ें :- Manu Bhaker: ISSF वर्ल्ड कप में भारतीय निशानेबाजों का दबदबा, सुरुचि सिंह ने गोल्ड व मनु भाकर ने जीता सिल्वर
भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा (IOA President PT Usha) ने कहा कि शेफ डी मिशन गगन नारंग और पूरे भारतीय दल सहित आईओए नेतृत्व के भीतर श्रीजेश एक भावनात्मक और लोकप्रिय पसंद थे। संघ ने उषा के हवाले से कहा, ‘श्रीजेश ने दो दशकों से अधिक समय तक विशेष रूप से भारतीय हॉकी और सामान्य तौर पर भारतीय खेल की सराहनीय सेवा की है।’
बता दें कि भारतीय हॉकी टीम ने गुरुवार को ब्रांज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रांज मेडल अपने नाम किया, श्रीजेश भी इसी टीम हिस्सा रहे। श्रीजेश ने पेरिस ओलंपिक के शुरू होने से पहले ही ऐलान कर दिया था कि यह उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा।
पीटी उषा ने इस बारे में भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर और पेरिस ओलंपिक के सिल्वर मेडल विजेता नीरज चोपड़ा से बात की है। उन्होंने कहा, ‘मैंने नीरज चोपड़ा से बात की और उस सहजता और शालीनता की सराहना की। जिसके साथ वह इस बात पर सहमत हुए कि श्रीजेश को समापन समारोह में ध्वजवाहक होना चाहिए।’
संघ की अध्यक्ष ने आगे कहा, ‘उन्होंने (नीरज चोपड़ा) मुझसे कहा, ‘मैम, अगर आपने मुझसे नहीं भी पूछा होता, तो भी मैं श्री भाई का नाम सुझाता।’ यह श्रीजेश के प्रति नीरज के मन में और भारतीय खेल में उनके योगदान के प्रति अपार सम्मान को दर्शाता है।’
पढ़ें :- मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क दुर्घटना में परिवार के दो करीबियों की खोया
गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक में डबल मेडल (ब्रांज) अपने नाम करने वाली मनु भाकर को क्लोजिंग सेरेमनी के लिए भारत का ध्वजवाहक घोषित किया गया था। मनु ने विमेंस इंडिविजुअल 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रांज मेडल जीता है।