Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. 3 Agricultural Laws की वापसी पर बोले Prakash Raj, कहा- किसानों ने बादशाह को घुटनों पर ला दिया है

3 Agricultural Laws की वापसी पर बोले Prakash Raj, कहा- किसानों ने बादशाह को घुटनों पर ला दिया है

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: पीएम मोदी (PM Modi) ने आज सुबहा (शुक्रवार) तीन नए कृषि कानून (3 Agricultural Laws) को रद्द करने का फैसला सुनाया। इस फैसले के बाद से सोशल मीडिया पर खुशी कि क्रांति आ गई। जहां एक तरफ देश के किसान पीएम मोदी (PM Modi) के इस फैसले से खुशी देखी जा सकती  है वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी (PM Modi) के इस फैसले का सहयोगी नेता और अभिनेता तारीख कर रहे हैं वहीं कुछ विपक्षी इस पर तंज कस रहे हैं।

पढ़ें :- Video- मास्टरबेट करने के सवाल पर बॉलीवुड की कोरियोग्राफर गीता कपूर बोलीं- हां करती हूं, इसमें बुराई क्या है? आत्मनिर्भर...

वहीं अब साउथ सुपरस्टार प्रकाश राज (Prakash Raj) ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। मोदी सरकार के फैसलों और उनकी नीतियों पर समय-समय पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाले प्रकाश राज (Prakash Raj) ने अपनी दमदार आवाज में किसानों पर आधारित एक वीडियो शेयर किया है।

पढ़ें :- Emeraldo scam case: जब एमरल्डो स्कैम केस में नेहा कक्कड़ की गिरफ्तारी की तस्वीरें होने लगी वायरल, जाने पूरा मामला

आपको बता दें, इसके साथ ही लिखा- मेरे देश के अथक संघर्षरत किसानों ने बादशाह को घुटनों पर ला दिया है… तीन कृषि कानूनों के खिलाफ, किसान विरोध के समर्थन में मेरे द्वारा सुनाई गई कविता.. इसके साथ प्रकाश राज ने हैशटैग के साथ लिखा जय किसान, सिर्फ कह रहा हूं।

 

 

Advertisement