आगरा। यूपी के आगरा जिले में बैटरी कारोबारी से 9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी बिल्डर प्रखर गर्ग (Builder Prakhar Garg) के घर पर पुलिस ने गुरुवार को मुनादी कराई। कुर्की पूर्व की उद्घोषणा का नोटिस भी चस्पा कराया। ट्रांसपोर्ट नगर के बैटरी कारोबारी अरुण सौंधी (Arun Sondhi) ने 9 अक्तूबर 2024 को बिल्डर प्रखर गर्ग के खिलाफ केस दर्ज कराया था। प्रभारी निरीक्षक हरीपर्वत (Inspector in Charge Hariparvat) ने बताया कि प्रखर गर्ग (Prakhar Garg) फरार है। उसके खिलाफ कुर्की पूर्व कार्रवाई का आदेश न्यायालय से लिया था। गुरुवार को शाम 4 बजे पुलिस टीम लंगड़े की चौकी स्थित द्वारिकापुरम काॅलोनी (Dwarkapuram Colony) स्थित घर पहुंची और कार्रवाई की।
पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: सीएम सिद्धारमैया
ट्रांसपोर्ट नगर के बैटरी कारोबारी अरुण सौंधी (Arun Sondhi) ने भी प्रखर गर्ग (Prakhar Garg) पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। इस मामले में नौ अक्तूबर को थाना हरीपर्वत (Hariparvat Police Station) में मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें प्रखर गर्ग (Prakhar Garg), उसकी पत्नी राखी गर्ग के अलावा सतीश गुप्ता, सुमित कुमार व मुकेश कुमार को नामजद किया। इसमें 9 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया। मुकदमे के अनुसार, कमला नगर में जी होटल के द्वितीय व तृतीय तल को खरीदने का साैदा किया गया था। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी पर प्रखर गर्ग फरार हो गए।
इससे पहले एक मुकदमा वर्ष 2021 में थाना हरीपर्वत (Hariparvat Police Station) में दर्ज हुआ था। इसमें पुलिस विवेचना कर आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर चुकी है। इसमें भी प्रखर गर्ग के साथ उनकी पत्नी राखी और दो अन्य को आरोपी बनाया गया। धोखाधड़ी और रकम हड़पने के आरोप लगाए गए।
दो दर्जन से ज्यादा मुकदमों में फंसे बिल्डर प्रखर गर्ग (Builder Prakhar Garg) ने अपनी छवि बदलने के लिए मंदिरों का सहारा लिया। मथुरा के बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple of Mathura) के प्रस्तावित कॉरिडोर का मामला हाईकोर्ट में चला तो उसने 510 करोड़ रुपये देने का शपथपत्र दाखिल कर सुर्खियां बटोरीं। मथुरा के मंदिरों से जुड़कर वह इनसे जुड़े प्रतिष्ठित लोगों के बीच बचाव से अपने मामलों को निपटाने की कवायद में लगा रहा। ईडी (ED) के छापे के बाद वह फरार है
खूब बटोर रहे सुर्खियां
पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी
बीते कुछ सालों से मंदिरों के शिलान्यास, जीर्णोद्धार के काम से जुड़कर सुर्खियां बटोर रहे बिल्डर प्रखर गर्ग के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। हरीपर्वत थाने (Hariparvat Police Station) में प्रोफेशनल बैटरी और सोलर व्यापारी अरुण सोंधी (Arun Sondhi) ने मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे के अनुसार, पांच करोड़ की डील में प्रखर ने पैसे नहीं दिए।