नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब राजनीति की तरफ अपना कदम बढ़ा रहे हैं। इन दिनों वो जन सुराज पदयात्रा पर हैं। इस यात्रा के जरिए वो राजनीति में अपना कदम बढ़ा रहे हैं। इस बीच वो विपक्षी नेताओं पर भी निशाना साध रहे हैं। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में कोई और नौवीं पास होता तो उसे चपरासी की नौकरी नहीं मिलती।
पढ़ें :- IMD Weather Update: नवंबर में दिसम्बर जैसी ठंड! पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में आया बदलाव
मीडिया रिपोर्ट की माने तो ने जन सुराज यात्रा के दौरान लोगों से बातचीत में कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार का डिप्टी सीएम बना गया है, इसकी एकमात्र वजह यह है कि वो आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं। साथ ही कहा कि आपका लड़का नौवीं पास रहे तो उसको चपरासी की भी नौकरी मिलती है क्या?
बताइए जरा। मिलना चाहिए कि नहीं। जिसके पापा विधायक, जिसके बाबूजी मंत्री-मुख्यमंत्री, और वो नौवीं फेल भी रहे तो उसको नौकरी मिल जाती है। और वो राजा बनकर रहता है। ये बदलना चाहिए कि नहीं।