नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गईं हैं। इन अटकलों के बीच आज प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ दिल्ली में बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में केसी वेणुगोपाल भी शामिल हैं।
पढ़ें :- UP Air Pollution : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों में अगले आदेश तक 12वीं तक के स्कूल बंद, सिर्फ ऑनलाइन क्लास
बताया जा रहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) कांग्रेस का दामन थाम लेंगे। इसी क्रम में गांधी परिवार से प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की बातचीत फिर से शुरू हो गयी है। पीके के करीबी सूत्रों ने कांग्रेस के इस संस्करण का खंडन किया है कि बातचीत इस साल के अंत में गुजरात चुनाव पर केंद्रित है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व और प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) मुख्य रूप से 2024 के लोकसभा चुनाव के खाके पर चर्चा कर रहे हैं। सूत्र ये भी बता रहे हैं कि गुजरात में इस साल के अंत तक चुनाव होना है। इसको लेकर भी प्रशांत किशोर कांग्रेस के लिए काम करेंगे।