Pravin Dabas Health Update: बीते दिन यानी शनिवार 21 सितंबर को बॉलीवुड एक्टर प्रवीण डबास की कार का भयंकर एक्सीडेंट हुआ। रिपोर्ट्स में बताया गया कि एक्टर की हालत बेहद गंभीर है और वो आईसीयू में हैं। हालांकि अब प्रवीण का लेटेस्ट हेल्थ अपडेट सामने आया है, जिसके बाद फैंस भी थोड़ा रिलेक्स महसूस कर रहे हैं। प्रवीण के एक्सीडेंट की खबर ने ना सिर्फ उनके परिवार बल्कि चाहनेवालों को भी चिंता में डाल दिया था।
पढ़ें :- Breast cancer से जूझ रही एक्ट्रेस ने की गृहलक्ष्मी से की वापसी, देखें तस्वीरें
प्रवीण डबास के एक करीबी सूत्र ने बताया कि अभिनेता के कई टेस्ट हुए हैं और अब उनकी हालत स्थिर है। अंदरूनी सूत्र ने यह भी बताया कि प्रवीण की हालत में सुधार हो रहा है और वो अब बात भी कर रहे हैं। साथ ही बताया कि उनकी पत्नी ‘मोहब्बतें’ एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी मेडिकल ट्रीटमेंट के दौरान उनके साथ ही मौजूद थीं। प्रवीण की हालत में सुधार की खबर से फैंस की चिंता कुछ कम हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर एमआरआई, सोनोग्राफी और एक्स-रे के आधार पर अभिनेता की जांच कर रहे हैं। प्रवीण ने अस्पताल में पीठ दर्द और घुटने में दर्द की शिकायत की है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोई एक्सटर्नल ब्लीडिंग नहीं हुई है और उनकी बॉडी के सभी पार्ट्स ठीक हैं। प्रवीण की फैमिली का कहना है कि अभिनेता को शनिवार को एक कार दुर्घटना के बाद आईसीयू में एडमिट कराया गया था।