Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रयागराज: दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवाएं बंद, कई इलाकों में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल

प्रयागराज: दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवाएं बंद, कई इलाकों में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसका भाई अशरफ को रविवार को देर शाम प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफना दिया गया है।अतीक-अशरफ की हत्या का मामला में दूसरे दिन भी शहर पश्चिमी में चौकसी बढ़ाई गई है। इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। कई इलाकों में दुकानें भी बंद हैं। वहीं कई इलाकों में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल बना हुआ है।

पढ़ें :- School closed: शुक्रवार को कक्षा 10 तक के स्कूल रहेंगे बंद, जानिए क्यों लिया गया फैसला

बता दें कि माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ के शव को  रविवार की रात कड़ी सुरक्षा के बीच कसारी मसारी ​कब्रिस्तान लाया गया है। इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। कब्रिस्तान में जाने के लिए पुलिस ने लोगों की पूरी चेकिंग की,​ जिसके बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच अतीक और अशरफ के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

दोनों बेटों के साथ पहुंची बहनें
बता दें कि, अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के दोनों बेंटे एहजम और अबान को कसारी-मसारी कब्रिस्तान लाया गया था। इसके साथ् ही अतीक की बहनें भी वहां पर पहुंच गई हैं। इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में अतीक के कई रिश्तेदार भी कब्रिस्तान आए हैं।

ताबड़तोड़ गोलियां मारकर की गई थी हत्या
बता दें कि, बीती देर रात माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ की कॉल्विन अस्पताल परिसर के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मेडिकल जांच के लिए पुलिस दोनों भाइयों को लेकर रात करीब दस बजे कॉल्विन अस्पताल पहुंची थी, जहां गेट पर तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर अतीक और अशरफ को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद तीनों हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

 

पढ़ें :- प्रयागराज में गंगा किनारे स्थित रसूलाबाद घाट का नाम बदल कर रखा गया चंद्रशेखर आजाद घाट
Advertisement