Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Presidential election: राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी शिवसेना, जानिए इसके पीछे का कारण

Presidential election: राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी शिवसेना, जानिए इसके पीछे का कारण

By शिव मौर्या 
Updated Date

Presidential election: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बड़ा ऐलान किया है। सरकार गंवाने के बाद उद्धव ठाकरे पार्टी में और ज्यादा टूट न हो इसको लेकर हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान किया है।

पढ़ें :- लखनऊ में DRDO का मॉडल हेलीकॉप्टर कहां 'उड़' गया? नगर निगम के पास नहीं है इसका जवाब

उद्धव ठाकरे ने यह निर्णय शिवसेना सांसदों के साथ बैठक के बाद लिया। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर इसको लेकर कोई दबाव नहीं है। पहले भी राष्ट्रपति पर फैसले हमले आजादी से लिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे समुदाय के विधायकों सहित कुछ आदिवासी नेताओं ने मुझसे मुलाकात की और मुर्मू का समर्थन करने का अनुरोध किया था।

बता दें कि, इससे पहले शिवसेना एमवीए गठबंधन ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन देने का ऐलान कर चुकी है। हालांकि, पार्टी में विधायकों की टूट के बाद सासंदों की नाराजगी को देखते हुए उद्धव ठाकरे ने ये फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार, उद्धव ने पार्टी सांसदों की मीटिंग बुलाई थी।

जिसमें 18 में से सिर्फ 13 सांसद ही पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, सांसदों ने बैठक में न आकर संदेश देने की कोशिश की थी कि राजद की उम्मीदवार मुर्मू को समर्थन न देकर उद्धव नई मुश्किल खड़ी करने वाले हैं।

पढ़ें :- मोदी है तो सबकुछ मुमकिन है,आज भारत का सर्वांगीण विकास हो रहा है-पंकज चौधरी
Advertisement