Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Presidential elections in Iran : राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी   की दुखद मौत के बाद ईरान में राष्ट्रपति चुनाव का ऐलान, 28 जून को होगा Election

Presidential elections in Iran : राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी   की दुखद मौत के बाद ईरान में राष्ट्रपति चुनाव का ऐलान, 28 जून को होगा Election

By अनूप कुमार 
Updated Date

Presidential elections in Iran: ईरानी सरकार ने सोमवार को निर्णय लिया कि देश में 14वें राष्ट्रपति का चुनाव 28 जून को होगा। खबरों के अनुसार, चुनाव की तारीख का निर्धारण एक बैठक में किया गया, जिसमें ईरान के प्रथम उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर, न्यायपालिका प्रमुख गुलाम हुसैन मोहसेनी-इजेई और संसद अध्यक्ष मोहम्मद बाकर कलीबाफ, कानूनी मामलों के उपाध्यक्ष मोहम्मद देहकान और ईरानी संवैधानिक परिषद और आंतरिक मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल हुए।

पढ़ें :- Pakistan : पाकिस्तानी सेना ने पहली बार आधिकारिक रूप से कबूला कारगिल युद्ध में शामिल होने की बात

गौरतलब है कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Iranian President Ebrahim Raisi) और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुलाहियान (Foreign Minister Hussein Amir-Abdulahian) सहित उनकी टीम के कुछ सदस्यों की सोमवार सुबह मारे जाने की पुष्टि हुई, क्योंकि उन्हें ले जा रहे हेलीकॉप्टर का मलबा तेहरान से लगभग 670 किलोमीटर दूर वरजाकान काउंटी (Varjakan County) के पास रविवार को खराब मौसम में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मिला था।

Advertisement