Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू से की बात, कहा-भारत शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू से की बात, कहा-भारत शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू से बातचीत की है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर दी है। उन्होंने कहा कि, भारत शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पढ़ें :- BJP आदिवासी मुख्यमंत्री को हटाकर और सत्ता आना चाहती है, ताकि जल,जंगल, जमीन लूटकर अमीरों को बांट सके : मल्लिकार्जुन खरगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, पश्चिम एशिया में हाल ही में हुए घटनाक्रमों के बारे में प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की। उन्होंने आगे लिखा- आतंकवाद का हमारे विश्व में कोई स्थान नहीं है। क्षेत्रीय तनाव को रोकना और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है। भारत शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट का निजी संपत्तियों के अधिग्रहण को लेकर बड़ा फैसला, कहा- सरकार इन्हें नहीं ले सकती

हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने किसी विशेष घटना का उल्लेख नहीं किया, लेकिन पिछले हफ्ते लेबनान में इस्राइली हमलों में हिजबुल्ला के सात उच्च पदस्थ कमांडर और अधिकारी मारे गए, जिनमें समूह का नेता हसन नसरल्ला भी शामिल था। 7 अक्टूबर को गाजा से इस्राइल में हमास के हमले के बाद वहां युद्ध छिड़ने के बाद हिजबुल्ला उत्तरी इस्राइल में रॉकेट और मिसाइलें दाग रहा था।

 

Advertisement