Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पृथला ब्रिज का जनता ने किया उद्घाटन,तो कांग्रेस बोली-“यह संकेत है कि जनता एक दिन सत्ताधीशों को खींचकर कुर्सी से उतार फेंकेगी”

पृथला ब्रिज का जनता ने किया उद्घाटन,तो कांग्रेस बोली-“यह संकेत है कि जनता एक दिन सत्ताधीशों को खींचकर कुर्सी से उतार फेंकेगी”

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाला पृथला ब्रिज (Prithla Bridge) के उद्घाटन में हो रही देरी की वजह से नाराज जनता का सब्र का बांध टूट गया और उद्घाटन से पहले पुल लोगों ने ही खोल दिया।

पढ़ें :- इतिहास गवाह है कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर जी के विचारों का विरोध किया: केशव मौर्य

अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसी वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस (Congress) ने निशाना साधा है। कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि –

नोएडा प्राधिकरण पृथला ब्रिज (Prithla Bridge) खोलने देर कर रही थी। प्राधिकरण की योजना थी कि ब्रिज कुछ दिनों बाद खोला जाए। जनता को परेशानी है तो रहे।लेकिन परेशान जनता ने आज ब्रिज खुद ही खोल लिया। यह संकेत है कि परेशानियों से परेशान जनता एक दिन सत्ताधीशों को खींचकर कुर्सी से उतार फेंकेगी।

आपको बता दें कि पुल के निर्माण के समय सिटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर से आने वाले लोगों को अच्छा खासा जाम का सामना करना पड़ता था। इस पुल (Prithla Bridge)  के खुलने से लोगो को जाम से राहत मिलेगी। हालंकि जब पुलिस को पता चला कि पुल के उद्घाटन के पहले ही लोगों की आवा जाही शुरु हो गई है तो पुलिस ने पुल को बंद कर दिया।

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार 31 मई प्रोजेक्ट की डेडलाईन थी।पुल न होने के कारण गौर सिटी के लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। इस पुल से लोगों को जाम में राहत मिलेगी। आने वाले कुछ दिनों में इस पुल का उद्घाटन हो सकता है।

पढ़ें :- जायज मांगों के लिए किसानों को बार-बार अनशन और प्रदर्शन के लिए मजबूर करना दुर्भाग्यपूर्ण : राहुल गांधी
Advertisement