नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाला पृथला ब्रिज (Prithla Bridge) के उद्घाटन में हो रही देरी की वजह से नाराज जनता का सब्र का बांध टूट गया और उद्घाटन से पहले पुल लोगों ने ही खोल दिया।
पढ़ें :- JMM सरकार के साथ झारखंड में घुसपैठियों का भी समय समाप्त होगा : अमित शाह
नोएडा प्राधिकरण पृथला ब्रिज खोलने देर कर रही थी। प्राधिकरण की योजना थी कि ब्रिज कुछ दिनों बाद खोला जाए। जनता को परेशानी है तो रहे।
लेकिन परेशान जनता ने आज ब्रिज खुद ही खोल लिया।
यह संकेत है कि परेशानियों से परेशान जनता एक दिन सत्ताधीशों को खींचकर कुर्सी से उतार फेंकेगी। pic.twitter.com/RJ5AOgEBuH
— UP Congress (@INCUttarPradesh) June 13, 2023
पढ़ें :- नरेंद्र मोदी जी के लिए संविधान खाली है, क्योंकि उन्होंने कभी इसे पढ़ा ही नहीं : राहुल गांंधी
अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसी वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस (Congress) ने निशाना साधा है। कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि –
नोएडा प्राधिकरण पृथला ब्रिज (Prithla Bridge) खोलने देर कर रही थी। प्राधिकरण की योजना थी कि ब्रिज कुछ दिनों बाद खोला जाए। जनता को परेशानी है तो रहे।लेकिन परेशान जनता ने आज ब्रिज खुद ही खोल लिया। यह संकेत है कि परेशानियों से परेशान जनता एक दिन सत्ताधीशों को खींचकर कुर्सी से उतार फेंकेगी।
आपको बता दें कि पुल के निर्माण के समय सिटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर से आने वाले लोगों को अच्छा खासा जाम का सामना करना पड़ता था। इस पुल (Prithla Bridge) के खुलने से लोगो को जाम से राहत मिलेगी। हालंकि जब पुलिस को पता चला कि पुल के उद्घाटन के पहले ही लोगों की आवा जाही शुरु हो गई है तो पुलिस ने पुल को बंद कर दिया।
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार 31 मई प्रोजेक्ट की डेडलाईन थी।पुल न होने के कारण गौर सिटी के लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। इस पुल से लोगों को जाम में राहत मिलेगी। आने वाले कुछ दिनों में इस पुल का उद्घाटन हो सकता है।