Priya Malik pregnancy : बिग ब्रदर ऑस्ट्रेलिया सीजन 11 (big brother australia season 11) और ‘बिग बॉस सीजन 9’ से अपनी पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस प्रिया मलिक ने प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है। वह पहली बार मां बनने वाली हैं। प्रिया और उनके पति करण बक्शी (Karan Bakshi) जल्द ही बेबी का इस दुनिया में स्वागत करेंगे। कपल ने साल 2022 में शादी रचाई थी। प्रिया ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
प्रिया ने बताया कि उनकी डिलीवरी अप्रैल में होने वाली है। प्रिया ने कहा कि हम इतनी जल्दी बच्चे की प्लानिंग नहीं कर रहे थे। बीते साल की शुरुआत में ही मैंने कंसीव कर लिया था, जिसके बाद मैं बेहद खुश थीं। हमें लगा कि चलो इसे गले लगाते हैं। वैसे भी मैं हमेशा से मां बनना चाहती थीं। मुझे इस बात का अंदाजा था कि मैं एक ऐसी उम्र में पहुंच रही हूं जहां मेरी बायोलॉजिकल क्लॉक दौड़ रही थी।
इसलिए मैं एग्स भी फ्रीज करवाने का विचार कर रही थीं लेकिन मैंने नैचुरली ही कंसीव कर लिया। हालांकि बाद में तीन महीने के अंदर ही मिसकैरेज हो गया और मैंने बच्चा खो दिया। लोग प्रेग्नेंसी की बातें करते हैं लेकिन मिसकैरेज की नहीं करते। ये एक बेहद मुश्किल दौर होता है। जब मैं दुबारा प्रेग्नेंट हुईं तो हर बार अल्ट्रासाउंड एग्जाम की तरह लगता था और डर था कि मैं फेल हो जाऊंगी।