एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का एक हैक सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज पोस्ट की है। जिसमें वो अपने पति और बेटी के साथ नजर आ रही हैं। वहीं एक वीडियो में प्रियंका के पैरों के तलवों में कोई लहसुन रगड़ता नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखने .के बाद लोग कमेंट करके प्रियंका से इसके बारे में पूछ रहे है।
पढ़ें :- VIDEO-एक्ट्रेस पार्वती ने बचपन में हुई घिनौनी हरकत और शोषण का किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-'मुझे बहुत दर्द हुआ था'
प्रियंका चोपड़ा ने पैरों के तलवों में लहसुन लगाने के फायदों के बारे में बताया कि तलवों में लहसुन रगड़ने से बुखार और सूजन में फायदा मिलता है।आपको बता दे कि एक्शन मूवी की शूटिंग में उन्हें हाथ-पैरों में चोट भी आई है। जिसकी फोटोज प्रियंका ने पोस्ट की है।
पैरों के तलवे में लहसुन रगड़ने से होते हैं ये फायदे
पैरों के तलवे में लहसुन रगड़ने के कई सारे फायदे हैं। पैरों में अगर फंगस हो गया है खासतौर पर बारिश के मौसम में होने वाले फंगस से निपटने में लहसुन की कलियां मदद करती हैं। इन्हें पैरों में रगड़ने से फुट फंगस से आराम मिलता है।
जिन लोगों को एथलीट फुट की शिकायत हो जाती है और पैरों में कैलस हो जाते हैं। उन्हें लहसुन रगड़ने से फायदा होता है।अगर किसी को सर्दी के मौसम में बुखार हो गया है तो लहसुन को सरसों के तेल में मिलाकर गर्म कर लगाने से शरीर गर्म होता है और बुखार से राहत मिलती है।
पढ़ें :- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों के आगे झुका, नजमुल इस्लाम को पद से हटाया
यहां तक कि अगर डेली लहसुन को कुचलकर पैर के तलवों पर मालिश की जाए तो इससे ब्लड शुगर लेवल को नॉर्मल करने में भी मदद मिलती है।प्रियंका चोपड़ा इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं और वहां का मौसम बेहद ठंडा है तो ऐसे में पैर के तलवों पर लहसुन रगड़ने से शरीर को गर्मी मिलती है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। डॉक्टर ने बताया कि मनुष्यों के पैरों के तलवों में मर्म स्थान होते हैं, ऐसे में जब इन मर्म स्थान की मालिश होती है तो इसका अच्छा असर पूरे शरीर पर पड़ता है।