नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में सोमवार को पूछताछ के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए। इसको लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के समर्थन में फेसबुक पर एक मैसेज पोस्ट किया है।
पढ़ें :- बापू का प्रिय भजन गाने पर भाजपा नेताओं ने लोकगायिका देवी जी को माफी मांगने पर मजबूर किया : प्रियंका गांधी
उन्होंने लिखा कि पुलिस बैरिकेड्स, ईडी की धमकियां, लाठी और पानी की बौछारें सच्चाई की आंधी को नहीं रोक सकती हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सत्य की आवाज हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भेजे गए समन के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता आज जगह-जगह पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रियंका गांधी भी रास्ते में मार्च में शामिल हो गईं। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने राजधानी में कांग्रेस मुख्यालय (Congress Headquarters ) के सामने नारेबाजी कर रहे कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और कांग्रेस सांसदों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अकबर रोड पर कांग्रेस कार्यालय से समर्थकों के एक बड़े काफिले के नेतृत्व में समन का विरोध करना शुरू किया। कांग्रेस ने ईडी के समन को फर्जी बताया। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के विरोध मार्च से पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ईडी मुख्यालय (ED Headquarters ) की ओर जाने वाली सड़कों पर लोगों के इकट्ठा होने और प्रवेश पर रोक लगाने के लिए धारा-144 लगा दिया है।