Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. बिजनेस में चाहिए मुनाफा या घर दूर भगानी हो निगेटिव एनर्जी, ऐसे करें फिटकरी के टोटके का इस्तेमाल

बिजनेस में चाहिए मुनाफा या घर दूर भगानी हो निगेटिव एनर्जी, ऐसे करें फिटकरी के टोटके का इस्तेमाल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: अगर आप अपनी जिंदगी में किसी परेशानी से जूझ रहे हैं या आपको रात में डरावने सपने भी आते हैं तो इन सबसे छुटकारा पाने के लिए आप घर में ही इस्तेमाल होने वाली एक चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल ये चीज फिटकरी है। फिटकी एक रंगहीन और क्रिस्टलीय पदार्थ होता है।

पढ़ें :- New Year 2025 Daan : वर्ष के पहले दिन करें इन चीजों का दान,  नए वर्ष में बरसेगी प्रभु की कृपा

फिटकरी जहां घर के कई कामों में इस्तेमाल होती है तो वहीं ये एक टोटके के तौर पर भी इस्तेमाल में लाई जाती है। कहा जाता है कि फिटकरी से किए गए टोटकों से जीवन की कई समस्याओँ से निजात मिल जाती है। चलिए जानते हैं फिटकरी के टोटके या उपाय से किन समस्याओं से छुटकारा मिल सकता हैं।

फिटकरी के टोटकों से पाएं समस्याओं से छुटकारा

Advertisement