Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Protection From the Harmful Rays of the Sun: तेज धूप और गर्मी में सुरक्षा कवच का काम करेंगे ये फेसपैक

Protection From the Harmful Rays of the Sun: तेज धूप और गर्मी में सुरक्षा कवच का काम करेंगे ये फेसपैक

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

गर्मियों में चेहरे का खास ख्याल रखने की जरुरत होती है। वजह है चिलचिलाती धूप, पसीना से फेस पर जमने वाली गंदगी से होने वाली दिक्कतें। इसलिए गर्मियों में चेहरे की साफ सफाई करने और एक अच्छा से फेस पैक लगाए।

पढ़ें :- Actress Dia Mirza Beauty Secret: सर्दियों में रुखी और बेजान हो रही स्किन के लिए ट्राई करें ये फेसपैक

जिससे गर्मी, धूल और धूप से होने वाली दिक्कतों से चेहरे को बचाया जा सके। इसके लिए ऐसे फेस पैक (FacePack)का चुनाव बहुत आवश्यक है जिसे लगाने से न सिर्फ चेहरे को ठंडक मिले बल्कि चेहरा पर चमक भी आएं।

तो चलिए आपको कुछ ऐसे फेस पैक (FacePack) के बारे में बताने जा रहे है जिसे लगाकर आप अपने फेस को ठंडक पहुंचा सकती है। पहले गर्मियों को जो सबसे अधिक मिलता है वो है खीरा।

लोग सलाद और रायता के अलग कई तरह से इसे खाते है। खाने में जितना फायदेमंद है उतना ही चेहरे पर लगाने से भी फायदेमंद है। खीरा त्वचा को ठंडक पहुंचाता है। वहीं, एलोवेरा अपने हाइड्रेटिंग और सूदिंग गुणों के लिए भी जाना जाता है।

पढ़ें :- Malai Face Pack: सर्दियों में चेहरे पर निखार और ग्लो के लिए मलाई में मिलाकर लगा लें ये चीजें, मिलेगी कई समस्याओं से छुटकारा

आप इन दोनों इंग्रीडिएंट की मदद से एक बेहतरीन फेस मास्क तैयार कर सकते हैं। फेसपैक बनाने के लिए आपको आधा खीरा, एक चम्मच एलोवेरा जेल की जरुरत पड़ेगी।

सबसे पहले खीरे को कद्दूकस या ब्लेंड कर लें। अब आप इसमें एलोवेरा जेल डालकर मिक्स करें। अपने फेस को क्लीन करके इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।

पुदीना त्वचा को ठंडक पहुंचाता है, वहीं दही में मौजूद लैक्टिक एसिड रंगत को निखारने और आपके चेहरे को अधिक ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकता है। इसके लिए दो से तीन बड़े चम्मच दही और मुट्ठी भर ताज़े पुदीने के पत्ते को लेकर मिक्सर में पीस लें। अब अपने फेस को क्लीन करके इसे अपने चेहरे पर लगाएं। करीबन 10 से 15 मिनट बाद अपने चेहरे को पानी की मदद से धो लें।

पढ़ें :- Benefits of bathing with turmeric water: नहाने के पानी में एक चम्मच भरकर मिला लें हल्दी, इससे होते हैं शरीर को ये फायदे

ग्रीन टी और शहद का मास्क भी चेहरे को ठंडक पहुंचाता है। शहद स्किन को हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है। आप इसकी मदद से बेहतरीन फेस मास्क तैयार कर सकते हैं।

सबसे पहले ग्रीन टी को पांच से दस मिनट के लिए गर्म पानी में भिगो दें। पत्तियों को छान लें और पेस्ट बनाने के लिए चाय को शहद के साथ मिलाएं। आप इसे अपने चेहरे पर बार-बार लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें।

Advertisement