Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. PS Harshvardhan Death : पहली पोस्टिंग में जाते समय आईपीएस अफसर की मौत , सड़क पर हुआ भीषण हादसा

PS Harshvardhan Death : पहली पोस्टिंग में जाते समय आईपीएस अफसर की मौत , सड़क पर हुआ भीषण हादसा

By अनूप कुमार 
Updated Date

IPS Harshvardhan Death : कर्नाटक में सड़क हादसे में एक आईपीएस अफसर की मौत हो गई। आईपीएस अफसर की पहचान हर्षवर्धन के तौर पर हुई है। मध्य प्रदेश के निवासी भारतीय पुलिस सेवा के कर्नाटक कैडर 2023 के पुलिस अधिकारी हर्षवर्धन की कर्नाटक के हासन जिले में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। जहां उनके शव को कब्जे में लिया गया। आईपीएस अफसर प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पहली पोस्टिंग पर ड्यूटी पर जा रहे थे।

पढ़ें :- वक्फ विधेयक का ममता ने किया खुला विरोध, कहा- क्या मोदी सरकार मंदिर और चर्च की संपत्ति को लेकर ये कर सकती है?

इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि हासन के किट्टाने के पास पुलिस की गाड़ी का टायर फट गया, फिर ड्राइवर से गाड़ी अनियंत्रित हो गई। इसके बाद गाड़ी रोड के के किनारे एक घर से टकराते हुए पेड़ से जा भिड़ी। हादसे में अधिकारी के सिर में गंभीर चोट लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई । हादसा रविवार शाम को हुआ। इस हादसे में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।  दुर्घटना में ड्राइवर की हालत हालत गंभीर बनी हुई है। IPS हर्षवर्धन के पिता अखिलेश सिंह सिंगरौली देवसर में एसडीएम के पद पर पदस्थ हैं।

जानकारी के मुताबिक हादसे में मृत आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन ने हाल ही में मैसूर में कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपनी चार सप्ताह की ट्रेनिंग खत्म की थी और जिसके बाद उन्हें बाद उन्हें हासन जिले में एएसपी के रूप में नियुक्ति मिली थी।

Advertisement