नई दिल्ली: पुलवामा अटैक का वो दर्द नाक मंजर शायद ही कोई भूल सकता है। दरअसल, आज ही के दिन दो साल पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने CRPF की टुकड़ी पर हमला किया था। इस कायराना हरकत में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर ,सीडब्ल्यूसी की बैठक निरस्त, दिल्ली लौटे खरगे-राहुल
आपको बता दें, आज भारत देश आज उन सभी चालीस जवानों को सलाम कर रहा है, जिन्होंने हमले के आगे अपने प्राणों को न्यौछावर करके शहादत और बलिदान की बेमिसाल नजीर पेश की।
पुलवामा आतंकी हमले की आज दूसरी बरसी है। सालभर दो साल पहले आज ही के दिन आत्मघाती आतंकी ने CRPF जवानों की बस को विस्फोट किया था।इस कायराना हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। आज पूरा देश उन शहीद जवानों को याद कर रहा है।
शहादत को सलाम
पुलवामा हमले पर पूरा देश 40 जवानों की शहादत को सलाम कर रहा है। जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दिया, आज का ही दिन था जब पुलवामा में 40 जवानों पर आतंकियों ने कायराना हमला किया था। भारत देश का हर एक जवान हर वक्त, हर समय आतंकी हमले का डटकर मुकाबला करते रहे हैं और देश पर एक छोटी सी खरोच तक नहीं आने देते हैं। पूरा देश आज उन जवानों को देश सलाम कर रहा है।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस
CM Yogi ने दी Pulwama हमले में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि। देते हुए कहा, हमारे सुरक्षित भविष्य के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले पुलवामा हमले के अमर बलिदानियों को कोटिशः श्रद्धांजलि। उनका अमर बलिदान हमें आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। जय हिंद।
हमारे सुरक्षित भविष्य के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले पुलवामा हमले के अमर बलिदानियों को कोटिशः श्रद्धांजलि।
उनका अमर बलिदान हमें आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।
जय हिंद
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 14, 2021
पढ़ें :- बापू का प्रिय भजन गाने पर भाजपा नेताओं ने लोकगायिका देवी जी को माफी मांगने पर मजबूर किया : प्रियंका गांधी
आपको जान कर हर्ष होगा कि पुलवामा में शहीदों की याद में एक स्मारक बनाया गया है। जिसपर सभी शहीदों के नाम हैं। ये नाम इसलिए हैं ताकि देश उनकी यादों को सहेज कर रख सके और जान सके कि आखिर वो कौन वीर थे। जिन्होंने शहादत देकर देश को सुरक्षित रखा।
इस स्मारक पर हर जवान के घर से जुड़े सामान लाया गया है। इतना ही नहीं 40 जवानों के आंगन से मिट्टी लाई गई है और उससे स्मारक तैयार किया गया है। स्मारक के आस-पास के जंगल का नाम शहीद वन रखा गया है।