Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. इस ‘शब्द-बाण’ से अपमानित हुए पूर्वांचली, इसे कभी भूलेंगे नहीं…भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के बयान पर बोले अखिलेश यादव

इस ‘शब्द-बाण’ से अपमानित हुए पूर्वांचली, इसे कभी भूलेंगे नहीं…भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के बयान पर बोले अखिलेश यादव

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। एक दूसरे पर जमकर तीखे हमले भी हो रहे हैं। साथ ही विवादित और आपत्तिजनक बातें भी एक दूसरे पर खूब कहीं जा रही हैं। बीते दिनों टीवी डिवेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी के नेता पर आपमान​जनक टिप्पणी की थी। इसको लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, इस ‘शब्द-बाण’ से अपमानित हुए पूर्वांचली, इसे कभी भूलेंगे नहीं।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, भाजपा के एक राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा एक राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल पर आम आदमी पार्टी, दिल्ली के एक निर्वाचित विधायक के उपनाम को बिगाड़कर, उस उपनाम के लिए अत्यंत आपत्तिजनक अपशब्द का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं बल्कि घोर निंदनीय भी है।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

उन्होंने आगे लिखा, ये कथन भाजपा की उप्र, बिहार और पूर्वांचलियों के प्रति उस संकीर्ण सोच को दर्शाता है, जो हमेशा नकारात्मक रही है। ये किसी माफ़ी से ख़त्म होनेवाला मामला नहीं है। इस ‘शब्द-बाण’ से अपमानित हुए पूर्वांचली, इसे कभी भूलेंगे नहीं। यूपी-बिहार कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा…

बता दें कि, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला पर आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचली समुदाय के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। दरअसल, शहजाद पूनावाला और AAP के प्रवक्ता ऋतुराज झा एक टीवी डिबेट में शामिल हुए थे। इस दौरान दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया, इस दौरान शहजाद पूनावाला ने ऋतुराज झा के लिए विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया।

 

 

पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया बॉम्बे जिमखाना का 150वां स्मारक डाक टिकट
Advertisement