PV Sindhu: मलेशिया मास्टर्स 500 में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने शनिवार को बड़ा उलटफेर करते हुए फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने सेमीफाइनल मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए थाईलैंड की इन-फॉर्म बुसानन ओंगबामरुंगफान को मात दी। यह मैच एक घंटे और 28 मिनट तक चला और पीवी सिंधु ने 13-21, 21-16, 21-12 से असाधारण वापसी करते हुए साल के अपने पहले फाइनल में प्रवेश किया।
पढ़ें :- PV Sindhu Wedding : उदयपुर में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई संग लिए सात फेरे,देखें शादी की तस्वीरें
मलेशिया मास्टर्स के महिला एकल सेमीफाइनल मैच में पीवी सिंधु के लिए जीत हासिल करना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा। उन्हें पहले सेट में थाईलैंड की खिलाड़ी बुसानन से 13-21 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद दूसरे सेट में सिंधु ने जबर्दस्त वापसी की और दूसरे सेट को 21-16 से अपने नाम करने के साथ इस मैच को बराबरी पर ला दिया। वहीं, तीसरे सेट में सिंधु ने अपने दबदबे को बनाए रखा और बुसानन को 21-12 से मात दी। इसी के साथ मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में जगह बना ली।
बता दें कि पिछले एक साल में ये पहला मौका है जब सिंधु किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में खेलते हुए दिखाई देंगी। सिंधु का BWF वर्ल्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट में उनके करियर का चौथा फाइनल होगा। उन्होंने इससे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन की खिलाड़ी हान यू को मात दी थी।