Quick Marriage Tricks: कहते है कि जोड़ियां आसमानों में बनती हैं। जब शादी का वक्त आता है तो शादी होने में जरा भी देर नहीं लगती। अगर शादी होने में दिक्कतें आती हो तो इन उपायों को करने से शादी के योग जल्दी बनेंगे।
पढ़ें :- Ecuador Emergency Declaration : इक्वाडोर ने सात प्रांतों में आपातकाल की घोषणा की
- यदि आपके विवाह में रुकावटें आ रही है तो आप ज्यादातर पीले रंग का कपड़ा पहनें।
- शादी के लिए अगर लड़का या लड़की को देखने जा रहे हो तो घर से गुड खाकर निकले। शादी के लिए गुण खाकर घर से निकलने को शुभ माना जाता है।
- हर रोज भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करें।
- इसके अलावा, भगवान गणेश को मालपुए का भोग चढाएं। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और आपकी शादी जल्दी हो जाती है।
- हर रोज घर पर दुर्गा सप्तशति से अर्गलास्तोत्रम् का पाठ करें। इससे माता प्रसन्न होंगी और उनकी कृपा आपपर जल्दी पड़ेगी।
- यदि आपके कुंडली में ग्रहों का दोष हो तो आप 9 ग्रह यंत्रों को पूजास्थल पर रखें और नियमानुसार पूजा करें। इससे आपके दोष कटेंगें।
- सोमवार को अपने गले में गौरीशंकर रुद्राक्ष का माला धारण करें, जिससे आपकी बाधा जल्द खत्म होगी।
- हर गुरुवार को नहाने के पानी में हल्दी डालकर नहाएं।
- इसके अलावा, गुरुवार को केले के पेड़ के सामने घी का दीपक जलाएं। साथ ही, भगवान विष्णु की पूजा करें।
- नियमित तौर पर भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा करें और खासकर सोमवार के दिन इनकी पूजन का विषेश लाभ प्राप्त होता है।
- इसके अलावा गणेश जी की नियमित पूजा करें।