Radish in winter : मूली को सर्दियों की सबसे फायदेमंद सब्जियों में गिना जाता है। साग,सलाद और पराठों में यूज हाने वाली मूली के अनगिनत फायदे है। मूली विटामिन सी, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) बढ़ाती है, पाचन सुधारती है, शरीर को गर्म रखती है। मूली शरीर को हाइड्रेट और डिटॉक्स भी करती है। मूली फैट कटर का भी काम करती है।
पढ़ें :- Coock Tips : चावल के आटे से बने ये कटलेट बन जाएंगे सभी के फेवरेट, बच्चों की टिफिन और शाम की चाय के लिए बेस्ट choice
डिटॉक्सिफिकेशन
मूली लिवर और किडनी दोनों की सफाई करने में कारगर है। ये शरीर में जमा हानिकारक विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करती है। खून को शुद्ध करने साथ डिटॉक्सिफिकेशन के कारण त्वचा में भी निखार लाती है। इससे शरीर हल्का महसूस करता है।
तासीर
मूली को इसे सेहत के लिए वरदान माना जाता है। हालांकि, रात को इसका सेवन करने से थोड़ा बचना चाहिए। क्योंकि मूली गर्म और ठंडी दोनों तासीर की होती है। जिन लोगों को सर्दी-जुकाम है उन्हें रात को मूली का सेवन करने से बचना चाहिए।