Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. तमिलनाडु पहुंचे राहुल गांधी, बोले-मोदी सरकार के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे

तमिलनाडु पहुंचे राहुल गांधी, बोले-मोदी सरकार के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टियां जुट गईं हैं। सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से वोटरों को लुभाने का काम शुरू कर दिया है। वहीं, इसी क्रम में राहुल गांधी तमिलनाडु की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं। तीन दिवसयी यात्रा के दौरान राहुल गांधी अलग-अलग नेताओं से मुलाकात करेंगे। वहीं, तमिलनाडु पहुंचते ही राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने बिलावल भुट्टो जरदारी को लताड़ा, बोले- उससे कहिए कि अपना खून बहाकर कहीं छलांग मार ले...

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और लोगों का सम्मान नहीं करते।

राहुल गांधी ने आगे कहा, न्यू इंडिया के बारे में उनकी धारणा है कि तमिलनाडु के लोग इस देश में दूसरे दर्जे के नागरिक होने चाहिए। इस देश में कई भाषाए और संस्कृति हैं, हम महसूस करते हैं कि- तमिल, हिंदी, बंगाली, अंग्रेजी सभी के लिए इस देश में राज्य हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी कोयंबटूर पहुंचकर एक रोड शो किया जिसमें ढोल-नगाडे और कई लोगों की भीड़ देखने को मिली।

 

पढ़ें :- Pahalgam Terror Attack : संघ प्रमुख की तीखी टिप्पणी, बोले- राजा का कर्तव्य प्रजा की रक्षा करना है, राजा को निभाना चाहिए अपना कर्तव्य
Advertisement