Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. तमिलनाडु पहुंचे राहुल गांधी, बोले-मोदी सरकार के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे

तमिलनाडु पहुंचे राहुल गांधी, बोले-मोदी सरकार के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टियां जुट गईं हैं। सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से वोटरों को लुभाने का काम शुरू कर दिया है। वहीं, इसी क्रम में राहुल गांधी तमिलनाडु की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं। तीन दिवसयी यात्रा के दौरान राहुल गांधी अलग-अलग नेताओं से मुलाकात करेंगे। वहीं, तमिलनाडु पहुंचते ही राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और लोगों का सम्मान नहीं करते।

राहुल गांधी ने आगे कहा, न्यू इंडिया के बारे में उनकी धारणा है कि तमिलनाडु के लोग इस देश में दूसरे दर्जे के नागरिक होने चाहिए। इस देश में कई भाषाए और संस्कृति हैं, हम महसूस करते हैं कि- तमिल, हिंदी, बंगाली, अंग्रेजी सभी के लिए इस देश में राज्य हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी कोयंबटूर पहुंचकर एक रोड शो किया जिसमें ढोल-नगाडे और कई लोगों की भीड़ देखने को मिली।

 

पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया
Advertisement