Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम मोदी से बहस के लिए तैयार राहुल गांधी; पर भाजपा खड़े कर रही सवाल

पीएम मोदी से बहस के लिए तैयार राहुल गांधी; पर भाजपा खड़े कर रही सवाल

By Abhimanyu 
Updated Date

Debate between PM Modi and Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को खुले मंच से बहस की चुनौती दी है, लेकिन इस चुनौती के बाद कांग्रेस पर भाजपा (BJP) राहुल पर हमलावर नजर आ रही है। भाजपा के नेताओं का कहना है कि राहुल न तो पीएम पद के उम्मीदवार हैं और न तो किसी पार्टी के अध्यक्ष हैं। ऐसे में वह किस आधार पर प्रधानमंत्री मोदी को बहस की चुनौती दे रहे हैं।

पढ़ें :- राहुल गांधी का BJP-RSS पर सीधा अटैक, बोले-परभणी में युवक दलित था और संविधान की रक्षा करने की वजह से हुई हत्या

दरअसल, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को एक्स पर रिटायर जज मदन बी लोकुर, भारत के कानून आयोग के पूर्व अध्यक्ष अजीत पी शाह और वरिष्ठ पत्रकार एन राम के लिखे पत्र का जवाब दिया। उहोंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रमुख दलों का एक मंच से अपना विज़न देश के समक्ष रखना एक सकारात्मक पहल होगी। कांग्रेस इस पहल का स्वागत करती है और चर्चा का निमंत्रण स्वीकार करती है। देश प्रधानमंत्री जी से भी इस संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा करता है।’

राहुल के पोस्ट पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने लिखा, ‘राहुल गांधी कौन हैं, जो पीएम मोदी उनसे बहस करें? राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के पीएम उम्मीदवार भी नहीं हैं, INDIA गठबंधन की तो बात ही छोड़ दें। पहले वो खुद को कांग्रेस का पीएम उम्मीदवार घोषित करवाएं, कहें कि वह अपनी पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेंगे और फिर पीएम को बहस के लिए बुलाएं। तब तक, हम किसी भी बहस में उनका मुकाबला करने के लिए अपने BJYM प्रवक्ताओं को तैनात करने के लिए तैयार हैं।’

भाजपा आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय (Amit Malviya) ने लिखा, ‘प्रासंगिकता के लिए बेचैन, अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद, राहुल गांधी अब अपने वजन से ऊपर उठ गए हैं। बहस अच्छी है, लेकिन मौजूदा प्रधानमंत्री को राहुल गांधी से बहस क्यों करनी चाहिए? वह न तो कांग्रेस अध्यक्ष हैं और न ही INDI गठबंधन का प्रधानमंत्री चेहरा हैं। कांग्रेस को राहुल गांधी को दोबारा लॉन्च करने के लिए ब्रांड मोदी का इस्तेमाल बंद करना चाहिए।’

Advertisement