Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO : राहुल गांधी, बोले- बिहार में चुनाव आयोग ‘SIR’ के नाम पर रंगे हाथ वोट चोरी करता पकड़ा गया, पर्दाफाश करने वाले पर होगी FIR?

VIDEO : राहुल गांधी, बोले- बिहार में चुनाव आयोग ‘SIR’ के नाम पर रंगे हाथ वोट चोरी करता पकड़ा गया, पर्दाफाश करने वाले पर होगी FIR?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को दावा किया कि चुनाव आयोग (Election Commission) बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के नाम पर वोट चोरी करते हुए “रंगे हाथों” पकड़ा गया है और पूछा कि क्या चुनाव निकाय पूरी तरह से भाजपा की ‘चुनावी चोरी शाखा’ बन गया है।

पढ़ें :- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नव दंपत्ति का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर हुई वसूली, सीएम योगी तक पहुंची शिकायत

चुनाव आयोग लगातार कहता रहा है कि 22 साल बाद हो रहे इस पुनरीक्षण से मतदाता सूची से अपात्र लोगों और डुप्लिकेट प्रविष्टियों को हटाया जाएगा और कानून के अनुसार मतदान के पात्र लोगों को भी शामिल किया जाएगा। श्री गांधी ने अजीत अंजुम का एक पोस्ट साझा किया, जिनके यूट्यूब चैनल पर बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर एक श्रृंखला चल रही है।

3 मिनट 30 सेकेंड का ये वीडियो सबसे बड़ा सबूत है कि बिहार में ‘SIR ‘ के नाम पर हो रहा है बड़ा फर्जीवाड़ा

यूट्यूबर व पत्रकार अजीत अंजुम ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि ‘SIR ‘ के टारगेट को पूरा करने का सबसे ज्यादा प्रेशर BLO पर है। DM/SDM ने उनका जीना हराम कर रखा है। मजबूरी में उन्हें ये सब फर्जीवाड़ा भी करना पड़ रहा है। अधिकारियों के लिए सबसे आसान है किसी BLO के खिलाफ एक्शन लेना। जबकि जिम्मेदारी अफसरों की है।

बिहार की राजधानी पटना से दस किमी दूर एक ब्लॉक ऑफिस में बैठे BLO वोटर्स के फॉर्म भी खुद कर रहे हैं। वोटर का फर्जी दस्तखत भी खुद ही कर रहे हैं और दनादन अपलोड भी कर रहे हैं। वोटर को पता भी नहीं और उनका फॉर्म फर्जी ढंग से भरा जा रहा। सब कुछ मेरे मोबाइल कैमरे में कैद है। तीन मिनट बाद एक आदमी मेरा मोबाइल छीनने की कोशिश करता है । किसी तरह से अपना मोबाइल बचाकर मैं वहां से निकल जाता हूं । अगर मोबाइल छीनने में वो कामयाब हो जाते तो पता नहीं क्या होता? इस वीडियो के बाद भी फर्जीवाड़े का कोई सबूत चाहिए क्या?

“बिहार में चुनाव आयोग ‘SIR’ के नाम पर वोट चुराते रंगे हाथों पकड़ा गया है और जो इसका पर्दाफ़ाश करेगा, उसके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज होगी।” श्री गांधी ने एक्स पर लिखे एक पोस्ट में कहा “क्या चुनाव आयोग अब भी ‘चुनाव आयोग’ है या पूरी तरह से भाजपा की ‘चुनावी चोरी’ शाखा बन गया है?

स्थानीय प्रशासन ने श्री अंजुम पर बेगूसराय ज़िले में सांप्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस आरोप का खंडन किया है और अपने ख़िलाफ़ दर्ज एक एफ़आईआर (FIR) का स्क्रीनशॉट साझा किया है। विपक्षी दलों का कहना है कि इस चल रही प्रक्रिया से नागरिकता दस्तावेज़ों के अभाव में करोड़ों योग्य भारतीय नागरिक मताधिकार से वंचित हो जाएंगे। बुधवार को, मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने बिहार के पात्र मतदाताओं को SIR के दौरान मतदाता सूची के “अति आवश्यक” संशोधन में उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया। श्री कुमार की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब सुप्रीम कोर्ट इस साल के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले SIR के पीछे की मंशा पर सवाल उठाने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या
Advertisement