नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बीते दिनों मणिपुर दौरे पर पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया था। इसके साथ ही पीएम मोदी से मणिपुर आने की अपील की थी। वहीं, अब उन्होंने लोगों से बातचीत की वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित
राहुल गांधी ने एक्स पर बातचीत की वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, मणिपुर में हिंसा शुरू होने के बाद, मैं तीसरी बार यहां आ चुका हूं, मगर अफसोस स्थिति में कोई सुधार नहीं है-आज भी प्रदेश दो टुकड़ों में बंटा हुआ है।
मणिपुर में हिंसा शुरू होने के बाद, मैं तीसरी बार यहां आ चुका हूं, मगर अफसोस स्थिति में कोई सुधार नहीं है – आज भी प्रदेश दो टुकड़ों में बंटा हुआ है।
घर जल रहे हैं, मासूम ज़िंदगियां खतरे में हैं और हज़ारों परिवार relief camp में जीवन काटने पर मजबूर हैं।
प्रधानमंत्री को मणिपुर खुद… pic.twitter.com/8EaJ2Tn6v8
पढ़ें :- विश्व मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म को सुरक्षित रखना होगा : सीएम योगी
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 11, 2024
साथ ही लिखा कि, घर जल रहे हैं, मासूम ज़िंदगियां खतरे में हैं और हज़ारों परिवार relief camp में जीवन काटने पर मजबूर हैं। प्रधानमंत्री को मणिपुर खुद आ कर प्रदेशवासियों की तकलीफ़ सुनते हुए शांति की अपील करनी चाहिए।
कांग्रेस पार्टी और INDIA मणिपुर में शांति की ज़रूरत को संसद में पूरी शक्ति के साथ उठाकर, सरकार पर इस त्रासदी को खत्म करने का दबाव बनाएंगे। बता दें कि, राहत शिविरों में रहे रहे लोगों से राहुल गांधी ने बातचीत की। इस दौरान लोगों ने कहा कि वो लोग सुरक्षा चाहते हैं और अपने घर वापस जाना चाहते हैं।