Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल गांधी का हमला, कहा-हमें गिरफ़्तार करके भी कभी चुप नहीं करा पाओगे

हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल गांधी का हमला, कहा-हमें गिरफ़्तार करके भी कभी चुप नहीं करा पाओगे

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी पूछताछ कर रही है। इसको लेकर कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी विजय चौक पर कांग्रेस के नेताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान उन्हें भी हिरास में ले लिया गया है।

पढ़ें :- सपा और कांग्रेस के नेताओं के चेहरे से उड़ी हुई हवा से स्पष्ट है कि चुनाव के आधे समर में उन्होंने हार स्वीकार कर ली : सीएम योगी

हिरासत में लिए जाने के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि, सभी सांसद यहां पर महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर बात की लेकिन ये (पुलिस) लोग हमें बैठने नहीं दे रहे हैं और हमें हिरासत में ले रहे हैं। वहीं, पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है।

उन्होंने लिखा है कि, ‘तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं कर सकते। पुलिस और एजेंसियों का दुरूपयोग करके, हमें गिरफ़्तार करके भी, कभी चुप नहीं करा पाओगे। ‘सत्य‘ ही इस तानाशाही का अंत करेगा।

बता दें कि, इससे पहले भी नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से पूछताछ हुई थी, जिसका कांग्रेस के नेताओं के द्वारा विरोध किया गया था। आज भी कांग्रेस के नेता इसको लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। राहुल गांधी से पहले प्रदर्शन कर रहे रंजीत रंजन, केसी वेणुगोपाल, मनिकम टैगोर, इमरान प्रतापगढ़ी, के सुरेश और अन्य को हिरासत में लिया गया है।

 

पढ़ें :- Delhi News : RML अस्पताल में CBI का बड़ा एक्शन, दो डॉक्टर्स समेत नौ लोगों को किया गिरफ्तार
Advertisement