Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा-भाजपा का ‘अच्छा’ मतलब, देश के लिए घातक

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा-भाजपा का ‘अच्छा’ मतलब, देश के लिए घातक

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर हंगामा चल रहा है। युवाओं के साथ ही विपक्षी दल के नेताओं ने इसको लेकर मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी केंद्र सरकार पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं।

पढ़ें :- रामलला के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने शुरू किया रोड शो, कहा-आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन

अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सवाल उठा रहे हैं। इस बीच उन्होंने कहा कि भाजपा का ‘अच्छा’ मतलब, देश के लिए घातक। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘प्रधानमंत्री जी, आपके ‘समय के साथ सुधार वाले फ़ायदों’ के परिणाम देश की जनता हर दिन भुगत रही है। नोटबंदी, गलत GST, CAA, रिकॉर्ड महंगाई, रिकॉर्ड बेरोज़गारी, काले कृषि कानून और अब अग्निपथ से प्रहार। भाजपा का ‘अच्छा’ मतलब, देश के लिए घातक।’

बता दें कि, इससे पहले भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme)  को लेकर सरकार पर हमला बोले थे। उन्होंने कहा था कि, ‘बार-बार नौकरी की झूठी उम्मीद दे कर, प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को बेरोज़गारी के ‘अग्निपथ’ पर चलने के लिए मजबूर किया है। 8 सालों में, 16 करोड़ नौकरियां देनी थीं मगर युवाओं को मिला सिर्फ़ पकोड़े तलने का ज्ञान। देश की इस हालत के ज़िम्मेदार केवल प्रधानमंत्री हैं।’

Advertisement