Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी का पीएम मोदी पर ​हमला, कहा-आज रूपए की कीमत तेज़ी से गिरती देखकर आप ‘मौन’ हैं

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर ​हमला, कहा-आज रूपए की कीमत तेज़ी से गिरती देखकर आप ‘मौन’ हैं

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। रुपये के मूल्य में हो रही लगातार हो रही गिरावट को लेकर विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी इसको लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, उस वक़्त आप जितना शोर मचाते थे, आज रूपए की कीमत तेज़ी से गिरती देखकर उतने ही ‘मौन’ हैं।

पढ़ें :- VIDEO : अखिलेश यादव की ओर दौड़े युवक को बिजली की रफ्तार से कमांडो ने धर दबोचा

दरअसल, यूपीए सरकार में ​रुपये ​के ​मूल्य में गिरावट के दौरान भाजपा नेताओं के द्वारा जमकर हमले बोले जाते थे। उस दौरान के तत्कालीन सीएम मोदी भी जमकर निशाना साधते थे। उनकी इस वीडियो को शेयर कर कांग्रेस नेता खूब हमले बोलते हैं।

इस बीच राहुल गांधी(Rahul Gandhi)  ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘देश निराशा की गर्त में डूबा है। ये आपके ही शब्द हैं ना, प्रधानमंत्री जी? उस वक़्त आप जितना शोर मचाते थे, आज रूपए की कीमत तेज़ी से गिरती देखकर उतने ही ‘मौन’ हैं।’

बेरोजगारी को लेकर भी उठाया सवाल
इसके साथ ही राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, ‘गुमराह किया, धोखा दिया और चीट किया। प्रधानमंत्री जी, क्या भारत के बेरोजगार युवा आपके झूठ के लिए इन ‘असंसदीय’ शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं?’ राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ एक ग्राफ भी साझा किया। इस ग्राफ के जरिए उन्होंने दावा किया कि पिछले 5 सालों भारत में युवाओं के बीच बेरोजगारी डबल हो गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह भी सवाल किया कि 2 करोड़ नौकरियां कहां हैं।

Advertisement