नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि,‘सूट-बूट सरकार’ का एक ही टारगेट है ‘मित्रों’ की तिजोरी भरती जाए। लोकसभा की सदस्यता खत्म होने के बाद राहुल गांधी की तरफ से लगातार सरकार पर हमले बोले जा रहे हैं। गुरुवार को भी उन्होंने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा।
पढ़ें :- JMM सरकार के साथ झारखंड में घुसपैठियों का भी समय समाप्त होगा : अमित शाह
ग़रीब वर्ग की आमदनी: 50% घटी
मिडिल क्लास: 10% तक गिरी
अमीर वर्ग: 40% बढ़ी
चाहे जनता को महंगाई, बेरोज़गारी कितना भी तड़पाए, ‘सूट-बूट सरकार’ का एक ही टारगेट – ‘मित्रों’ की तिजोरी भरती जाए। pic.twitter.com/P2YzKRcKYa
पढ़ें :- भाजपा चुनावी गणित को समझे और आंदोलनकारी युवाओं की बात सुने, नहीं तो दहाई के अंक में सिमट जाएगी पार्टी : अखिलेश यादव
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 13, 2023
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लिखा है कि, ग़रीब वर्ग की आमदनी: 50% घटी, मिडिल क्लास: 10% तक गिरी और अमीर वर्ग: 40% बढ़ी। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि ‘चाहे जनता को महंगाई, बेरोज़गारी कितना भी तड़पाए, ‘सूट-बूट सरकार’ का एक ही टारगेट – ‘मित्रों’ की तिजोरी भरती जाए।’
बता दें कि, इससे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नीतीश-तेजस्वी से मुलाकात के बाद तस्वीर को शेयर की थी। उन्होंने लिखा है कि, विचारधारा की इस लड़ाई में, विपक्ष की एकता की ओर आज एक ऐतिहासिक कदम लिया गया है। साथ खड़े हैं, साथ लड़ेंगे- भारत के लिए।