चेन्नई। राहुल गांधी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की वजह से राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। यहां वे कई जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं, जिसमें बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोल रहे हैं। इन रैलियों के दौरान राहुल गांधी कई ऐसी चीजें कर रहे हैं, जो सामान्य तौर पर नेता सार्वजनिक मंचों पर करते हुए नहीं दिखाई देते हैं। कांग्रेस नेता सोमवार को छात्राओं के साथ डांस करते हुए नजर आए और पुश-अप्स भी लगाए। उन्होंने मार्शल आर्ट एकिडो भी किया।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
राहुल गांधी ने नौ सेकंड में 14 बार दोनों हाथों से पुश-अप्स लगाए, जबकि फिर एक हाथ से भी पुश-अप लगाया। ये काम उन्होंने तमिलनाडु के दौरे पर मूलगुमडुब्न में स्थित सेंट जोसेफ मैट्रीक्यूलेशन सीनियर स्कूल में किया। यहां पर बने एक मंच पर वे कई छात्राओं से मिले। राहुल ने नौ सेकंड में 14 पुश-अप्स किए। हालांकि, छात्रा राहुल गांधी के उठने के बाद भी काफी देर तक पुश-अप करती रही।
In a lighter vein, Shri @RahulGandhi takes part in a 'Push up challenge' by Merolin Shenigha, a 10th standard Judo enthusiast.
#TNwithRahulGandhi pic.twitter.com/qZIrCkk5nq — All India Mahila Congress (@MahilaCongress) March 1, 2021
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त
राहुल ने एक हाथ से पुश-अप करके भी दिखाया। दोनों हाथों से पुश-अप करने के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि अब हमें कुछ और मुश्किल ट्राई करना चाहिए और एक हाथ से पुश-अप करना चाहिए। तमिलनाडु की सभी 234 सीटों पर एक चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। चुनाव आयोग के तारीखों का ऐलान करते हुए चुनावी राज्यों में आचार संहिता भी लागू हो गई है। तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) और भाजपा गठबंधन का मुकाबला द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) और कांग्रेस गठबंधन से है।