नई दिल्ली। भारतीय रेल ने टेक्नीशियन के 6238 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। अब युवाओं की सरकारी नौकरी का सपना सच होने के लाइन पर है। रेलवे ने युवाओं के सरकारी जॉब की इच्छा रखने वालों के लिये रास्ता खोल दिया है। जो भी आवेदक इन पदों में आवेदन करना चाहता है तो इसके आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर 7 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर दें। वतादें कि इस पद के लिये पहले आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई थी, जिसे बढ़ाया गया है। आवेदक कल 7 अगस्त रात 11: 59 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकतें हैं। इस आवेदन का शुल्क जमा करने की आखरी तारीख 9 अगस्त रात 11:59 तक है। वहीं आवेदक अपने आवेदन पत्र में 10 अगस्त से 19अगस्त तक कर सकता है। दिव्यांग आवेदक की स्क्राइब विवरण अपलोड करने की डेट 20 अगस्त से 24 अगस्त तक दी गयी है।
पढ़ें :- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने हुमायूं कबीर को दी चेतावनी, बोले- बाबर के नाम पर मस्जिद बनाई तो उसका भी वही हाल होगा
इन पदों पर निकली है भर्तियां
टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल): 183 पद (लेवल-5) टेक्नीशियन ग्रेड-III: 6055 पद (लेवल-2) इस भर्ती अभियान के अंतर्गत आवेदको की नियुक्ति भारतीय रेलवे के विभिन्न जोन में की जाएगी। टेक्नीशियन ग्रेड-I का पद अपेक्षाकृत उच्च स्तर का है, जबकि ग्रेड-III पद अधिक संख्या में उपलब्ध हैं। आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर www.rrbapply.gov.in जाकर आवेदन कर के इस पद के लियेapply कर सकतें हैं। इसके लिये अब समय केवल कल रात 11:59 बजे तक का ही है इसके बाद इसके अवेदन बंद हो जायेंगे।