नई दिल्ली। रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन के 6238 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त तक बढ़ा दी है। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 28 जुलाई थी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अब आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। अब आप को कल नहीं देना होगा परीक्षा। तैयारी के लिये मिल गया समय। अब जमकर करें तैयारी। आवेदन करने के पहले एक नजर इसके नियम शर्तो पर भी डाल लें। ये है आवेदन के नियम व शर्तें।
पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप
आवेदन प्रक्रिया
आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर www.rrbapply.gov.in पर क्लिक करें। “New Registration” पर क्लिक करके नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें। रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें। व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, वांछित पद और आरआरबी बोर्ड का चयन करें।पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और आवश्यक प्रमाणपत्र अपलोड करें। कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करदें लो होगया आवेदन अब इसकी एक प्रिट निकला कर अपने पास रखलें।
पद विवरण
बतादें कि रेलवे ने टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल): 183 पद (लेवल-5) टेक्नीशियन ग्रेड-III: 6055 पद (लेवल-2) इस भर्ती अभियान के अंतर्गत उम्मीदवारों की नियुक्ति भारतीय रेलवे के विभिन्न जोन में की जाएगी। टेक्नीशियन ग्रेड-I का पद अपेक्षाकृत उच्च स्तर का है, जबकि ग्रेड-III पद अधिक संख्या में उपलब्ध हैं।
योग्यता
रेलवे भर्ती बोर्ड में टेक्नीशियन भर्ती 2025 के तहत दो प्रकार की वैकेंसी निकाली गई हैं। टेक्नीशियन ग्रेड-I (सिग्नल) के लिए 183 पद, जिसमें पात्रता के तौर पर B.Sc. (Physics/Electronics/Computer Science/IT/Instrumentation) या B.E./B.Tech/तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा मांगा गया है। वहीं, टेक्नीशियन ग्रेड-III के लिए 6055 पद उपलब्ध हैं, जिसमें योग्यता 10वीं पास + ITI सर्टिफिकेट या फिजिक्स और मैथ्स के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है।
उम्र सीमा
इन पदों की भर्ती के लिये आयु सीमा की बात करें तो टेक्नीशियन ग्रेड-I पद के लिए 18 से 33 वर्ष और टेक्नीशियन ग्रेड-III के लिए 18 से 30 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी। इसके अलावा टेक्नीशियन ग्रेड-I CBT परीक्षा पैटर्न के अनुसार कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। प्रश्नपत्र में जनरल अवेयरनेस से 10, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से 15, बेसिक ऑफ कंप्यूटर एंड एप्लीकेशंस से 20, मैथ्स से 20 और बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग से 35 प्रश्न शामिल होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। परीक्षा कोqualify करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 40%, OBC/SC को 30% और ST वर्ग के उम्मीदवारों को 25% अंक प्राप्त करने होंगे।
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अरुंधति रॉय की किताब ‘मदर मैरी कम्स टू मी’ पर बैन लगाने की अर्जी की खारिज
निगेटिव मार्किंग
आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा (CBT) आयोजित की जाएगी, इसके बाद मेडिकल टेस्ट और अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। सीबीटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर एक-तिहाई अंक काटा जाएगा।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जिनमें से 400 रुपये की राशि सीबीटी-1 परीक्षा में शामिल होने के बाद रिफंड कर दी जाएगी। वहीं, एससी,एसटी, महिला, ईबीसी और दिव्यांग वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित है, जिसे सीबीटी-1 में भाग लेने पर पूरा वापस किया जाएगा। उम्मीदवारों को फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।