बारिश के मौसम में घर में मक्खा मच्छर, चींटी और कई बरसाती कीड़े मकौड़े (Rainy insects) मडराने लगते है। कीड़े मकौड़ों का इस तरह से घर में होना सेहत के लिए काफी नुकसान दायक हो सकता है। क्योंकि कीड़े मकौड़े अपने साथ कई तरह की बीमारियों को लेकर घर में प्रवेश करते है।
पढ़ें :- सर्दियों में होने लगती है अधिक सांस सी समस्या तो इस चीज का करें सेवन, मिलेगा आराम
बारिश के मौसम में घर की खास तौर से साफ सफाई का ध्यान रखना होता है। इसके लिए झाड़ू लगाने के बाद पोछा लगाने के लिए बाल्टी में पानी भर कर उसमें कुछ ढक्कन सिरका डालकर अच्छी तरह से चला लें।
अब इस पानी से घर के उन कोनो और हिस्सों में पोछा लगाएं जहां कीड़े मकौड़े हो। इस घोल से पोछा लगाने से घर में बारिश वाले कीड़े मकौड़े घर में प्रवेश नहीं करेंगे। साथ ही मक्खियां भी गायब हो जाएंगी।
इसके अलावा घर से बारिश की वजह से आने वाले कीड़े मकौड़ों को भगाने के लिए फिनायल का इस्तेमाल कर सकती है। पोछा लगाते समय बाल्टी में पानी भर कर कुछ ढक्कन फिनायल मिलाकर मिक्स कर लें।
यह बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट का काम करेगा। इसका इस्तेमाल करने से न सिर्फ बारिश वाले कीड़े बल्कि मक्खी मच्छर से छुटकारा मिल जाएगा। बारिश वाले कीड़े मकौड़ों को घर से भगाने के लिए बेकिंग सोडा, नमक और सिरके की जरुरत होगी।
पढ़ें :- Chhath Puja पर आस्था के साथ बनी रहे सेहत, व्रत रखने वाले डायबिटीज रोगी इन 5 बातों का रखें ध्यान
बाल्टी में पानी भरकर उसमें दो से तीन चम्मच बेकिंग सोडा, दो चम्मच नमक और दो से तीन ढक्कन सिरका मिला दें। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके रसोईघर और जहां जहां बारिश वाले कीड़े मकौड़े है वहां पोछा लगाएं। घर में कीड़े मकौड़ें और मक्खी और मच्छर से राहत मिलेगी।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है। इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें।)