Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Raj Kumar Birthday Special: राजकुमार के कुछ बिना सर पैर के किस्से, जिन्हें पढ़ नहीं रोक पायेंगे हंसी

Raj Kumar Birthday Special: राजकुमार के कुछ बिना सर पैर के किस्से, जिन्हें पढ़ नहीं रोक पायेंगे हंसी

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Raj Kumar Birthday Special:  फिल्मों में अपने क्रांतिकारी व इंटेंस अभिनय के लिए लोकप्रिय एक्टर राजकुमार का जन्म आज ही के दिन 8 अक्टूबर 1926 को बलूचिस्तान (पाकिस्तान) में कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था। उनका असली नाम कुलभूषण पंडित था। हालाँकि उनको प्यार से करीबी लोग ‘जानी’ के नाम से पुकारते थे।

पढ़ें :- वेब सीरीज ‘फातिमा’ का ट्रेलर रिलीज,यूट्यूब पर 23 मई से होगी प्रसारित

वहीं राजकुमार अपने गंभीर किरदार निभाने के लिए इंडस्ट्री में काफी फेमस थे. और अक्सर अपने साथी कलाकारों के साथ, अलग मूड में रहते थे.  फिल्मों में जानी… डायलॉग से फेमस हुए राजकुमार, ऑफ कैमरा अपने साथी कलाकारों के साथ मज़ाकिया मूड में ही रहते थे.

लेकिन कई बार राजकुमार के इस मूड का उनके साथी कलाकारों पर गलत प्रभाव हुआ। क्योंकि राजकुमार कभी कभार ऐसा बोल देते, जिससे उनके साथी भौंचक रह जाते। अक्सर राजकुमार की इस अजब आदत का शिकार फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियों पर पड़ा। जिनमें से अमिताभ बच्चन, गोविन्दा, देवानंद और अन्य भी हैं। तो चलिए राजकुमार के किस्से पढ़ते हैं…

राजकुमार के किस्से 

पढ़ें :- जान्हवी कपूर और राजकुमार राव ने की गंगा आरती, स्काई ब्लू कलर के साथ गोल्डन बॉर्डर साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी एक्ट्रेस

Advertisement