Raj Kumar sahayogi jeevan parichay : यूपी (UP) के अलीगढ़ जिले (Aligarh District) में निर्वाचन क्षेत्र – 77, इगलास विधानसभा सीट (Iglas Assembly Seat) से 2017 के विधानसभा चुनाव (2017 Assembly Elections) में भाजपा प्रत्याशी राजवीर दिलेर (BJP candidate Rajveer Diler) चुनाव जीतकर विधायक बने थे। उन्होंने इस चुनाव में बसपा (BSP)के राजेन्द्र कुमार (Rajendra Kumar) को हराया था। इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में राजवीर दिलेर (Rajveer Diler) के हाथरस से सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गयी थी, जिसके बाद हुए उपचुनाव में भाजपा (BJP) के राजकुमार सहयोगी (Raj Kumar Sahayogi) ने इस सीट को दोबारा जीतकर भाजपा (BJP) की झोली में डाल दिया।
पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- ‘BJP सरकार में ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर हर पद का है रेट तय’ स्वास्थ्य विभाग में दवा, इलाज से लेकर हर जगह है भ्रष्टाचार
ये है पूरा सफरनामा
नाम-राज कुमार सहयोगी
निर्वाचन क्षेत्र – 77, इगलास विधानसभा सीट
जिला – अलीगढ़
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- स्व. डोरीलाल सहयोगी
जन्म तिथि- 20 अगस्त, 1966
जन्म स्थान- अलीगढ़
धर्म- हिन्दू
जाति- अनुसूचित जाति
शिक्षा- हाईस्कूल
विवाह तिथि- 28 फरवरी, 1987
पत्नी का नाम- सन्तोष देवी
सन्तान- दो पुत्र, तीन पुत्रियां
मुख्यावास : सहयोगी मार्केट, रेलवे रोड, पत्थर बाजार रेलवे रोड, जनपद- अलीगढ़।
राजनीतिक योगदान
अक्टूबर 2019 – सत्रहवीं विधान सभा के उपचुनाव में सदस्य प्रथम बार निर्वाचित