Bollywood news: सॉफ्ट पोर्नोग्राफी (Soft pornography) फिल्म बनाने और अपलोड करने के मामले में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को कोर्ट ने 14 दिन कि न्यायिक हिरासत में भेज दिया है वहीं शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) इन दिनो काफी सुर्खियों में हैं दरअसल BBOTT पर शमिता शेट्टी को राज कुंद्रा कांड (Raj Kundra Scandal) के चलते काफी ट्रोल होना पड़ा। इस मामले में अब शमिता शेट्टी को उनकी कमाई पर भी सवाल उठाए जा रहें हैं।
पढ़ें :- Video- मास्टरबेट करने के सवाल पर बॉलीवुड की कोरियोग्राफर गीता कपूर बोलीं- हां करती हूं, इसमें बुराई क्या है? आत्मनिर्भर...
दरअसल बिग बॉस OTT में पहले दिन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को प्रतीक सहजपाल से जबरदस्त नोकझोंक देखने को मिली। आपको बता दें प्रतीक सहजपाल कई सवाल दागे जिसका जवाब देते हुए शमित शेट्टी कहतीं हैं परिवार इतनी समस्याओं से गुजर रहा है और ऐसे में वो इसका हिस्सा कैसे बन सकती हैं। वहीं लोगो ने शमिता पर ये इल्जाम भी लगाए कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) शमिता का खर्च उठाते हैं।
इस सवाल का जवाब देते हुए शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) कहतीं हैं वो अपना खर्च खुद उठती हैं। लेकिन अगर उनकी कमाई कि बात करें तो आपको बता दें शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने फिल्म जहर से खास जगह नहीं बना पाई मानो शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) का करियर बॉलीवुड में नहीं चमका। इस बात में कोई दो राय नहीं कि शमिता इंडस्ट्री से काफी समय से दूर हैं।
शमिता शेट्टी इतने करोड़ की हैं मालकिन
हालांकि पिछले साल उन्हें जी5 की वेब सीरीज ब्लैक विडो (web series black widow) और द टेनेंट (the tenant) में जरूर दिखाई दीं पर फिलहाल उनके पास कोई खास काम नहीं है। शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) भले ही काफी समय से फिल्मों से गायब है लेकिन फिर भी वो करोड़ों रुपए (Millions) कमा लेती हैं। एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वो पेशे से इंटीरियर डिजायनर भी हैं। खबरों के मुताबिक शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) की कुल संपत्ति 1-5 मिलियन डॉलर (1-5 million dollars) है जो करीब 7.5 से 35 करोड़ रुपए (7.5 to 35 crores) तक होती है। इसके अलावा शमिता कुछ ब्रांड एंडोर्स भी करती है जिससे उनकी कमाई होती है।