मुंबई: बीते दिन 2 घंटे क्राइम ब्रांच की पूछताछ के बाद राज कुंद्रा को अरेस्ट कर लिया गया था। इतना ही नहीं आ इनके आईटी हेड रयान को भी हिरासत में ले लिया गया आज पुलिस ने इन्हे अदालत में पेश किया जिसके बाद ये अब इन्हे 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। इतना ही नहीं राज कुंद्रा के साथ सभी आरोपी को भी पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।
पढ़ें :- शारदा सिन्हा ने ICU से छठ गीत रिलीज करवाया, बोलीं-मैं रहूं ना रहूं लेकिन ये गीत मेरा अंतिम उपहार रह जाएगा...
आपको बता दें, राज कुंद्रा को एस्प्लानेड कोर्ट में पेश किया गया। दरअसल, राज कुंद्रा को अश्लील फिल्म बनाने और एप पर अपलोड करने की वजह से गिरफ्तार किया गया था। इतना ही नहीं राज कुंद्रा ने अपने रिश्तेदार प्रदीप बख्शी के साथ मिलकर यूके बेस्ड केनरिन प्रोडक्शन हाउस नाम की एक कंपनी बनाई।
प्रदीप बख्शी UK में ही रहता है तथा कंपनी का चेयरमैन होने के साथ ही राज कुंद्रा का बिजनस पार्टनर भी है। सूत्रों के मुताबिक, राज कुंद्रा अप्रत्यक्ष रूप से इस कंपनी के मालिक तथा निवेशक भी हैं। ये कंपनी पोर्न मूवीज के लिए कई एजेंट्स को कॉन्ट्रैक्ट देती है तथा फंडिंग करती है। इतना ही नहीं राज कुंद्रा के फोन को भी फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। मालमू हो कि राज के एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े होने की खबरें हैं।