Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने मुड़िया पूर्णिमा मेले में गिरिराज महाराज के जयकारों के बीच प्रसाद वितरित किया

राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने मुड़िया पूर्णिमा मेले में गिरिराज महाराज के जयकारों के बीच प्रसाद वितरित किया

By संतोष सिंह 
Updated Date

गोवर्धन। गिरिराज महाराज (Giriraj Maharaj) में अपनी आस्था रखने वाले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma)  मुड़िया पूर्णिमा मेला (Mudia Purnima Fair) में रविवार को स्वयं श्रद्धालुओं के बीच पहुंचे। श्रीनाथ जी  मंदिर (Shrinathji Temple) में दर्शन के बाद उन्होंने पूंछरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (Community Health Centre) के समीप बने पांडाल में स्वयं अपने हाथों से गिरिराज महाराज (Giriraj Maharaj) के जयकारों के बीच दोने में प्रसाद वितरित किया। प्रसादी वितरण में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। खोया-पाया केन्द्र के समीप धर्मार्थ प्याऊ में श्रद्धालुओं को पानी पिलाया। मुख्यमंत्री ने प्रसादी वितरण में ब्रेड पकौड़ा, पकौड़ी हलुवा आदि को वितरित किया।

पढ़ें :- Video-राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर दो युवा पानी की टंकी पर चढ़े, इनको मनाने पहुंचे कैबिनेट मंत्री किरोड़ी मीणा

गृहमंत्री जवाहर सिंह बेढम, विधायक डीग डाॅ. शैलेष सिंह, कामां की विधायक नौक्षम चौधरी, विधायक रामस्वरूप कोहली, जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज, एसडीएम डीग मेला प्रभारी मुड़िया मेला राजस्थान सीमा रवि कुमार गोयल, विकास अधिकारी आरती गुप्ता, तहसीलदार अनीता मीणा, एसपी राजेश मीणा, राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष करन सिंह फौजदार, बाबा विजय भारती, जगदीश पुजारी, दिगम्बर सिंह, अंशु कौशिक आदि थे।

पढ़ें :- हाय गर्मी! पहाड़ों पर भी छूट रहे हैं पसीने, महाराष्ट्र के अकोला में धारा 144 लगी, राजस्थान में पानी पर पाबंदी
Advertisement