Rajasthan Jobs 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बेहद ही शानदार खबर है. राजस्थान में बंपर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जिसके अनुसार निदेशालय आयुर्वेद विभाग कंपाउंडर/नर्स जूनियर ग्रेड के पदों पर भर्ती करेगा. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!
आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है. उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट nursing.rauonline.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार इस अभियान के लिए यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 740 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के जरिए Non-TSP क्षेत्र में 645 पद, TSP क्षेत्र में 90 पद और सहरिया क्षेत्र में 5 पद भरे जाएंगे.
ये है जरूरी योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास बीएससी नर्सिंग आयुर्वेद या तीन/चार वर्षीय नर्सिंग डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु सीमा
न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी के नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.
पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस अभियान के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले जनरल वर्ग और राज्य के बाहर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि ओबीसी/बीसी/एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क जमा करना होगा. इसके अलावा आवेदन में किसी त्रुटि के सुधार के लिए 500 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा.