Rajasthan New CM Name: राजस्थान विधानसभा चुनवा के नतीजे आए करीब एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन बीजेपी ने मुख्यमंत्री चेहरे के नाम का ऐलान अभी तक नहीं किया है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि, मंगलवार को बीजेपी मुख्यमंत्री चेहरे के नाम का ऐलान कर देगी। कल यानी मंगलवार को सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक होने की उम्मीद है।
पढ़ें :- चुनाव आयोग को केजरीवाल ने लिखा पत्र, कहा-अपने पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी नेता, दर्ज हो FIR
राजनाथ सिंह के नेतृत्व में पर्यवेक्षक सुबह पहुंचेंगे। इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नाम का ऐलान किया जायेगा। वसुंधरा राजे समेत कई चेहरे के नाम का ऐलान जल्द किया जायेगा।
वहीं, वसुंधरा राजे के घर विधायकों के जुटने के सवाल पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि, BJP को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट मिले हैं। उनका चेहरा ही हमारी पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा है। उसके बाद भी अगर कोई सोचता है कि मेरे चेहरे से पार्टी को वोट मिले हैं तो वह मुगालते में जरूर रह सकता है, लेकिन यह सच्चाई नहीं है।
उन्होंने कहा कि वैसे भी किसी को बुलाना और अपने समर्थन के लिए कहना भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति नहीं है। वहीं, वसुंधरा राजे से विधायकों की मुलाकात पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है। रविवार देर रात भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में जोशी ने कहा, वसुंधरा पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दो बार मुख्यमंत्री रही हैं। वरिष्ठ नेताओं से जीते हुए जनप्रतिनिधि लगातार मुलाकात कर रहे हैं।