नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की आज 32वीं पुण्यतिथि है। इस दौरान यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) , प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) , कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) , के सी वेणुगोपाल ने राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) स्मारक पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पढ़ें :- रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी: चुरुवा मंदिर में की पूजा-अर्चना, दिशा की बैठक में लिया हिस्सा
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की स्मृति में समाधि स्थल वीर भूमि पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge, CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी, पूर्व अध्यक्ष श्री @RahulGandhi और महासचिव श्रीमती @priyankagandhi जी ने पूर्व… pic.twitter.com/dGw86S7Yis
— Congress (@INCIndia) May 21, 2023
पढ़ें :- 27000 प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की खबर पर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा, बेसिक शिक्षा विभाग ने लिया यू-टर्न
राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो
इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि पापा, आप एक प्रेरणा के रूप में, यादों में, हमेशा मेरे साथ हैं। बता दें, 20 अगस्त 1944 को जन्मे राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम के आत्मघाती हमलावर ने उनकी हत्या कर दी थी।
पापा, आप मेरे साथ ही हैं, एक प्रेरणा के रूप में, यादों में, सदा! pic.twitter.com/WioVkdPZcr
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 21, 2023
पढ़ें :- अब मेरी बहन प्रियंका आपकी बहन, बेटी और मां की भूमिकाएं निभाएंगी, यह सबसे अच्छी सांसद होंगी : राहुल गांधी
राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने श्रीपेरंबदूर जाएंगे राहुल गांधी
बता दें, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए आज श्रीपेरंबदूर भी जाएंगे। श्रीपेरंबदूर में राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की याद में मेमोरियल भी बनाया गया है। पिछले साल भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की शुरुआत करने से पहले भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पिता के स्मारक पर गए थे। कांग्रेस हर साल 21 मई को राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) के शहादत दिवस के रूप में मनाती है। इस दौरान देशभर में ब्लड डोनेशन कैंप और दूसरे इवेंट्स का आयोजन किया जाता है।
सबसे युवा प्रधानमंत्री थे राजीव गांधी
राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) ने इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 में कांग्रेस की कमान संभाली थी। इस दौरान राजीव गांधी की उम्र 40 वर्ष थी, जिसके चलते वह भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने थे। राजीव गांधी ने अक्टूबर 1984 से लकरे 2 दिसंबर तक भारत के प्रधानमंत्री रहे थे।