नई दिल्ली। केंद्रीय निर्वाचन आयोग (Central Election Commission) ने रविवार को केरल (Kerala) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राज्यसभा की एक-एक सीट के लिए 29 नवंबर को उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट
आयोग ने एक बयान में कहा कि चुनावों की अधिसूचना 9 नवंबर को जारी होगी, जबकि मतदान 29 नवंबर को होगा। मतों की गिनती स्थापित परंपरा के मुताबिक मतदान पूरा होने के एक घंटे बाद आरंभ होगी।
केरल कांग्रेस (एम) के जोस के. मणि (Kerala Congress (M)’s Jose K. mani) ने इस साल जनवरी महीने में राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल जुलाई 2024 तक था। तृणमूल कांग्रेस की सांसद अर्पिता घोष (Trinamool Congress MP Arpita Ghosh) ने भी इसी साल सितंबर महीने में राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। उनका कार्यकाल अप्रैल 2026 में पूरा होना था।
कोविड-19 (Covid-19) की दूसरी लहर के कारण आयोग ने केरल की राज्यसभा सीट (Rajya Sabha seat) पर चुनाव टाल दिया था और कहा था कि परिस्थितियों में सुधार के बाद इस बारे में फैसला करेगी।