Rajya Sabha Election: उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। भाजपा ने 8 और सपा ने तीन प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है। हालांकि, चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के कई विधायकों ने बगावत कर दी है। इसको लेकर अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान आया है।
पढ़ें :- KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें
इसके साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि, ”हमारी राज्यसभा की तीसरी सीट दरअसल सच्चे साथियों की पहचान करने की परीक्षा थी और ये जानने की कि कौन-कौन दिल से PDA के साथ और कौन अंतरात्मा से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ है। अब सब कुछ साफ़ है, यही तीसरी सीट की जीत है।”
हमारी राज्यसभा की तीसरी सीट दरअसल सच्चे साथियों की पहचान करने की परीक्षा थी और ये जानने की कि कौन-कौन दिल से PDA के साथ और कौन अंतरात्मा से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ है।
अब सब कुछ साफ़ है, यही तीसरी सीट की जीत है। pic.twitter.com/SWzDhvtnvF
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 27, 2024
पढ़ें :- दिल दहला देने वाली घटना: तीन बच्चों को फंदे से लटकाकर महिला ने की आत्महत्या, चार लोगों की मौत से दहशत
सपा के इन विधायकों ने की बगावत
सपा विधायक राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय, महाराजी देवी, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य ने भाजपा प्रत्याशी को वोट किया है।